नागदा। शासकीय कला विज्ञान व वाणिज्य कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए शनिवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। प्राचार्य डॉ. भास्कर पी. रेड्डी के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में करीब 150 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण का परामर्श दिया गया। प्राचार्य डॉ. रेड्डी ने बताया उच्च शिक्षा विभाग व अकादमिक उत्कृष्टता उन्नयन के तहत एनसएस व एसएफएस के सहयोग से शिविर लगाया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं को हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप एवं अन्य रोगों से संबंधित जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में संजीवनी सेवा जन कल्याण समिति के संचालक सुनील भावसार ने थैलेसिमिया बीमारी की जानकारी दी। छात्र-छात्राओं का रक्त परीक्षण लविश चौहान, ईश्वर प्रजापत ने किया। इस मौके पर पप्पू सिसौदिया, किशनसिंह शेखावत, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर वासुदेव जटावन, डॉ. वीणा पारीख, प्रोफेसर पूजा शर्मा, डॉ. केसी मिश्रा, डॉ. आशाराम चौहान, प्रोफेसर अंजु ठाकर आदि मौजूद थे। संचालन रासेयो अधिकारी डॉ. उषा वर्मा ने किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved