img-fluid

प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में युवक ने कमाया जमकर रुपया, दातुन बेचकर अब तक बनाए 30 से 40 हजार

January 31, 2025

नई दिल्‍ली । महाकुंभ (Maha Kumbh) के जोश चरम पर है। डुबकियों का दौर जारी है। इनके साथ ही ऐसी अनोखी कहानियों का सिलसिला भी जारी है, जिनका महाकुंभ मंच बन रहा है। ताजा मामला एक ऐसे शख्स से जुड़ा हुआ है, जो अपनी प्रेमिका (lover) के कहने पर महाकुंभ पहुंचा और जमकर रुपया कमाया। वह खुलकर श्रेय भी अपनी प्रेमिका को दे रहा है।

Instagram पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नीली रंग की जैकेट पहने एक शख्स महाकुंभ में अपने व्यापार का अनुभव बता रहा है। यूजर पूछते हैं, ‘भैया यहां दातून बेचते हैं आप।’ तो इसपर युवक जवाब देता है, ‘हां भैया नीम का दातुन बेचते हैं।’ वह आगे बताता है, ‘भैया 30 से 40 हजार रुपये कमा चुके हैं आज पांचवा दिन है हमारा। कभी-कभी रात में 9-10 हजार या 6 हजार 5 हजार भी हो जाता है। जितना दौड़ भाग करेंगे, उतना कमाएंगे।’


युवक ने आगे बताया, ‘भैया हमारी गर्लफ्रैंड ने बताया कि एक भी रुपया इन्वेस्ट मत करो, फ्री में ले जाओ। उसी की वजह से आज हम इतना रुपया कमाए। हम उसका भी सम्मान करते हैं और सभी का सम्मान करते हैं।’ वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर प्रेमिका को श्रेय देने के चलते युवक की तारिफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘असली मर्द। अपनी प्रेमिका को श्रेय देने में जरा भी संकोच नहीं किया।’ वहीं, एक यूजर ने ऐसी प्रेमिका को नहीं छोड़ने की सलाह दी है।

और भी हैं कहानियां
सोशल मीडिया पर महाकुंभ के जरिए यह पहली कहानी वायरल नहीं हुई है। IIT मुंबई से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग करने वाले अभय सिंह या IIT बाबा भी चर्चा में आए थे, जो कनाडा में नौकरी कर चुके हैं और पूरी तरह से संतों की संगत में चल रहे हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश की रहने वाली मोनालिसा भी सुंदरता के चलते काफी फेमस हुईं थी। वह मेले में फूल माला बेचने आई थीं।

Share:

मेरा भविष्य मेरी बीवी के साथ है, राहुल गांधी के साथ नहीं: केजरीवाल का जुटीला जवाब

Fri Jan 31 , 2025
नई दिल्‍ली । कुछ महीने पहले ही एक साथ गठबंधन(Alliance) में लड़ी कांग्रेस और ‘आप’ (Congress and AAP)का दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election)में मुकाबला(competition) हो रहा है। अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं, जिसको लेकर इंडिया गठबंधन के भविष्य पर भी सवाल उठने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved