
कई स्थानों पर चिपकाए गए कागजों के आधार पर निगम चालान बनाने में जुटा
इन्दौर। नगर निगम (Municipal corporation) द्वारा शहर के कई प्रमुख मार्गों पर दीवारों (walls) पर आकर्षक पेंटिंग (attractive paintings) बनवाई गई थी और कुछ एजेंसियों ने अपने विज्ञापन पर्चे (Advertising posters) उस पर चिपका दिए, जिसके कारण पूरी पेंटिंग बदहाल दिखने लगी। कल ऐसे कई स्थान चिन्हित किए गए और उन पर लगाए गए विज्ञापन के पर्चों के आधार पर अब संबंधितों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे ही एक संस्थान पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया।
नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अपने क्षेत्रों में ऐसे संस्थानों पर भी स्पाट फाइन करें, जिन्होंने अपने संस्थानों के विज्ञापन पर्चे दीवारों की पेंटिंग वाले स्थानों पर चिपका दिए हैं। निगम लाखों की राशि खर्च कर दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग बनवा रहा है, लेकिन कई एजेंसियां अपना हित साधने के लिए उन्हीं पेंटिंग पर छोटे-छोटे विज्ञापन पर्चे चिपका देती है। प्लाट बेचने से लेकर नौकरी के अवसरों और अन्य कई सामग्रियों की बिक्री-खरीदी से संबंधित विज्ञापन पर्चे बड़े पैमाने पर लगा दिए गए। कल निगम की टीम ने पलासिया और कुछ अन्य क्षेत्रों में सिलेक्ट होम के विज्ञापनों को लेकर पड़ताल की तो पता चला कि इन्द्रप्रस्थ टावर में इसका कार्यालय है और वहां जाकर कंपनी के संचालकों पर एक लाख का स्पाट फाइन किया गया और भविष्य में पेंटिंग पर विज्ञापन पर्चे नहीं चिपकाने की हिदायत दी गई। अधिकारियों के मुताबिक कुछ और स्थानों पर इस प्रकार के पर्चे लगे हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है और संबंधितों पर तगड़ा जुर्माना लगाया जाएगा।