• img-fluid

    संवारी गई दीवारों पर विज्ञापन, स्कूल संचालक पर एफआईआर दर्ज

    February 25, 2021

     


    शहर की सुंदरता बिगाडऩे वालों के खिलाफ एक्शन मोड में निगम
    पहले भी एक डॉक्टर के खिलाफ हो चुकी है एफआईआर (FIR), निगम टीमों को निर्देश-जहां ऐसे मामले दिखें अधिकारियों को सूचित करें
    इन्दौर। शहर की दीवारों को संवारने और रंगरोगन में जुटे निगम द्वारा अब वहां विज्ञापन (Advertisement) बोर्ड लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सबसे पहले जूनी इन्दौर थाने में एक डॉक्टर के खिलाफ ऐसा ही एक मामला दर्ज हुआ था और कल दूसरा मामला विजयनगर (Vijay Nagar) थाने में बचपन नर्सरी स्कूल संचालक के खिलाफ दर्ज कराया गया। रंगी-पुती दीवारों पर विज्ञापन, होर्डिंग टांग दिए गए थे। इसके साथ-साथ निगम टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि जहां भी कहीं ऐसा मामला नजर आए तो अधिकारियों को बताएं और सीधे पुलिस में मामला दर्ज कराया जाए।


    शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए निगम द्वारा सर्वेक्षण टीम आने के पहले शहर की दीवारों और चौराहों को संवारने का काम लगातार किया जा रहा है। इसके लिए निगम अफसर से लेकर कर्मचारी तक दिन-रात जुटे हुए हैं और सुबह 5 बजे से लेकर रात 1 बजे तक सफाई के साथ-साथ चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने निकल रहे हैं। अन्य शहरों से आई टीमों द्वारा शहर की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग बनाने के काम किए जा रहे हैं। वहीं कुछ लोगों द्वारा दीवारों के आसपास होर्डिंग, बैनर, पोस्टर लगाने का काम किया जा रहा है। पिछले दिनों माणिकबाग ब्रिज के पास एक डॉक्टर ( Doctor) ने अपना विज्ञापन बोर्ड पेंटिंग की गई दीवारों के आसपास लगा दिया था, जिससे उसके खिलाफ जूनी इन्दौर थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई। कल स्कीम नंबर 74-सी विजयनगर क्षेत्र में बचपन नर्सरी स्कूल (Bachpan Nursery School)  के अंकित मोदी द्वारा रंगी-पुती दीवारों पर स्कूल के होर्डिंग लगा दिए गए थे। इस पर निगम की ओर से सुपरवाइजर राजेश शर्मा द्वारा विजयनगर थाने में मोदी के खिलाफ संपत्ति विरूपण अधिनियम, 1984 के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया है। कल निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने निगम की रिमूवल टीमों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमों को निर्देश दिए कि शहर में कहीं भी रंगी-पुती दीवारों के आसपास अगर कोई विज्ञापन, होर्डिंग लगे नजर आते हैं तो वे संबंधित अधिकारी को मामले की सूचना दें, ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध पुलिस प्रकरण दर्ज कराए जा सकें।

    Share:

    सुदामा नगर अब भी घेरे में, महू तक पहुंचा कोरोना

    Thu Feb 25 , 2021
      गुमाश्ता नगर, विजय नगर, सिलीकान सिटी से भी निकल रहे हैं हर दिन मरीज इंदौर। महू  (Mhow) के कैंट एरिया में कोरोना (Corona) का विस्फोट हुआ है। यहां एक साथ 9 नए संक्रमित मिलने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है। इसके पहले महू के छोटा बाजार में भी कोरोना संक्रमित मिले थे। जिले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved