काठमांडो (Kathmandu)। नेपाली सेना (Nepali Army) पर्वतीय सफाई अभियान 2024 (Mountain Cleaning Campaign 2024) के तहत माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) पर पड़े लगभग 10 टन कचरा व पांच शवों को इकट्ठा करेगी। मेजर आदित्य कार्की (Major Aditya Karki) के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम माउंट एवरेस्ट, माउंट ल्होत्से व माउंट नुप्त्से से कचरा लाने के लिए 14 अप्रैल को एवरेस्ट बेस कैंप (Everest Base Camp) के लिए रवाना होगी। 18 सदस्यीय शेरपा टीम सफाई अभियान में सेना की सहायता करेगी।
नेपाली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल कृष्णा प्रसाद भंडारी ने रविवार को बताया कि 11 अप्रैल को काठमांडो में सेना प्रमुख जनरल प्रभुराम शर्मा हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना करेंगे। बायोडिग्रेडेबल कचरे को बेस कैंप के नीचे नामचे बाजार में लाया जाएगा। उसे उचित उपचार के लिए सागरमाथा प्रदूषण नियंत्रण समिति को सौंप दिया जाएगा। गैर-बायोडिग्रेडेबल अपशिष्ट व शवों को काठमांडो लाया जाएगा। सफाई अभियान के जरिये हिमालय में मानव निर्मित प्रदूषण को नियंत्रित करने में प्रभावी मदद मिलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved