नई दिल्ली (New Dehli)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Senior Congress leader Jairam Ramesh)ने शनिवार को लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani )को भारत रत्न दिए जाने पर प्रतिक्रिया (feedback)देते हुए कहा कि बीजेपी के कद्दावर नेता (strong leader)ने ही 2002 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की कुर्सी बचाई थी. उन्होंने यह टिप्पणी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से इतर झारखंड के देवघर के मोहनपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए की. लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के सवाल पर जयराम रमेश ने कहा, ‘2002 में आडवाणी ने ही नरेंद्र मोदी को बचाया था’.
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नरेंद्र मोदी को राजधर्म का पाठ याद दिलाया था और उन्हें सीएम पद से हटाना चाहते थे. हालांकि, केवल एक व्यक्ति ने उन्हें बचाया और वह गोवा में (भाजपा की बैठक में) आडवाणी थे’. बता दें कि गोधरा रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस की दो बोगियों में आगजनी की घटना के बाद गुजरात में दंगे भड़क गए थे. उस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. मोदी सरकार के कार्यकाल में नानाजी देशमुख, भूपेन हजारिका, प्रणब मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है. अब इसमें कर्पूरी ठाकुर और लालकृष्ण आडवाणी का नाम भी जुड़ गया है.
भारत रत्न का ऐलान तो ओवैसी ने कसा तंज, कही ये बात
जयराम रमेश ने दावा किया कि लालकृष्ण आडवाणी ने नरेंद्र मोदी को ‘शानदार इवेंट मैनेजर’ बताते हुए एक मशहूर बयान भी दिया था. उन्होंने कहा, ‘2014 के लोकसभा चुनावों से पहले गांधीनगर में लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी उनके शिष्य नहीं बल्कि एक शानदार इवेंट मैनेजर हैं. मैं इन शब्दों का प्रयोग नहीं कर रहा हूं. उनके बारे में ये शब्द आडवाणी ने इस्तेमाल किये थे.’ वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘जब मैं आडवाणी और मोदी को देखता हूं तो मुझे ये दो चीजें याद आती हैं’.
राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी नेता थे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने के फैसले का स्वागत करती है. वहीं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी को लालकृष्ण आडवाणी की याद बहुत देर से आई. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के वोट न बिखरें इसलिए आडवाणी को भारत रत्न दिया जा रहा है. यह घोषणा अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के कुछ दिनों बाद की गई है. बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी नेता थे.
मैं भारत रत्न स्वीकार करता हूं
लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता के साथ, मैं भारत रत्न स्वीकार करता हूं, जो आज मुझे प्रदान किया गया है. यह न केवल एक व्यक्ति के रूप में मेरे लिए सम्मान है, बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है जिनका मैंने अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुसार जीवन भर पालन करने का प्रयास किया’. पिछले महीने केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved