मुंबई। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ अपनी रिलीज से चंद दिन दूर है। फिल्म ने अपने गानों और ट्रेलर से फैंस का उत्साह बढ़ाया हुआ है। यह साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। साथ ही यह दर्शकों को एक्शन का एक अनोखा अनुभव देने का वादा करती है। अब इसकी एडवांस बुकिंग पर भी बड़ा अपडेट सामने आ गया है।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ के मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से फैंस को फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग की जानकारी दी है। अक्षय कुमार ने एक मोंटाज वीडियो साझा कर बताया है कि एडवांस टिकट बुकिंग आज यानी 6 अप्रैल से शुरू हो रही है। पोस्ट के साथ सुपरस्टार ने कैप्शन में लिखा है, ‘आप सिनेमाघरों में वास्तविक एक्शन का अनुभव करने के बहुत करीब हैं।’
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कैप्शन में आगे जोड़ा, ’10 अप्रैल को सिनेमाघरों में 3डी और आईमैक्स में इसका अनुभव लें।’ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को 2 घंटे 43 मिनट 41 सेकेंड के रनटाइम के साथ सेंसर किया गया है। साथ ही केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने इसे यू/ए प्रमाणपत्र के साथ पास किया है।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ, मानुषी छिल्लर जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट एएजेड फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved