img-fluid

पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग पहुंची 80 करोड़ के पार, टूटेगा कई फिल्‍मों का रिकार्ड

December 04, 2024

मुंबई। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Allu Arjun-Rashmika Mandanna) की पुष्पा 2 (Pushpa 2) फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी शानदार हो रही है जिससे उम्मीद की जा रही है कि बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छा नंबर आने वाला है।

एडवांस बुकिंग
सैक्निक की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की एडवांस बुकिंग से 62.22 करोड़ की कमाई हो चुकी है। सुकुमार द्वारा डायरेक्टेड पुष्पा 2 की अब तक यानी कि खबर लिखे जाने तक भारत में हर भाषा में 21 लाख प्लस टिकट बिक चुके हैं। ग्रॉस अमाउंट एडवांस बुकिंग से अब तक 62.22 करोड़ है बिना ब्लॉक सीट के और ब्लॉक सीट के साथ इसका अमाउंट है 77.2 करोड़ जो कि काफी बड़ा है।



और आएगा उछाल
ऐसा कहा जा रहा है कि 4 दिसंबर को इस नंबर में बड़ा उछाल आएगा क्योंकि यह लास्ट डे होगा फिल्म की रिलीज से पहले और जिस तरह से फिल्म को लेकर क्रेज है तो फिल्म धमाकेदार कमाई करेगी। 100 करोड़ से बस 30 करोड़ बचे हैं।

तरण आदर्श, ट्रेड एक्सपर्ट ने दिए इंटरव्यू में कहा कि भले ही फिल्म वर्किंग डे पर रिलीज हो रही है यानी कि 5 दिसंबर, लेकिन फिर भी दर्शकों का इसको लेकर जो रिस्पॉन्स है वो काफी जबरदस्त है। कई लोग पहले दिन फिल्म देखने वाले हैं। फिल्म का एडवांस सेल्स काफी अच्छा है और इससे लग रहा है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी ऐतिहासिक हो सकता है। अगर सब सही रहा तो ये हिन्दी सिनेमा में भी सबसे ज्यादा बड़ी ओपनिंग फिल्म में से एक हो सकती है।

बता दें कि अल्लू और रश्मिका की यह फिल्म हिन्दी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।

Share:

शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स फिर 81000 के पार, आईटी और बैंकिंग शेयरों में उछाल

Wed Dec 4 , 2024
नई दिल्ली. शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी का सिलसिला जारी है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 300 अंकों से ज्यादा उछलकर एक बार फिर 81,000 के आंकड़े को पार कर गया है, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved