मुंबई। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Allu Arjun and Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (‘Pushpa 2: The Rule’) 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में इसकी एडवांस बुकिंग 30 नवंबर की रात 12 बजे शुरू हुई। अभी एडवांस बुकिंग शुरू हुए 48 घंटे भी नहीं हुए हैं और इसकी 1 मिलियन से ज्यादा टिकट्स बिक चुकी हैं। ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट यह अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म पहले दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ देगी।
एडवांस बुकिंग में हुई इतने करोड़ की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार रात 10 बजे तक फिल्म की कुल 10,11,247 टिकट्स (1.11 मिलियन) की एडवांस बुकिंग हुई है। एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने 31.61 करोड़ रुपये की कमाई की है। अभी फिल्म के रिलीज होने में तीन दिन का समय है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 5 दिसंबर तक फिल्म की 2 मिलियन से ज्यादा टिकट्स की एडवांस बुकिंग हो जाएगी और फिल्म एडवांस बुकिंग के जरिए ही 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी।
‘पुष्पा 2: द रूल’ गुरुवार के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मतलब ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए वीकेंड चार दिन (गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार) का होने वाला है। ऐसे में टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ये फिल्म पहले दिन 300 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म आंध्र प्रदेश/तेलंगाना से 105 करोड़, कर्नाटक से 20 करोड़, तमिलनाडु से 15 करोड़, केरला से 8 करोड़ और भारत के अन्य राज्यों से 85 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। वहीं ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के हिसाब से फिल्म 250 से 275 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved