औचक निरीक्षण- कई उपार्जन केंन्द्रों पर पर मिलीं अव्यवस्थाएं… नोटिस जारी
इंदौर। इंदौर (Indore) जिले में 91 केंद्रों पर उपार्जन की प्रक्रिया कराई जा रही है। अब तक जिले में 8102 किसानों से 88202 मैट्रिक टन खरीदी की जा चुकी है। 120 करोड़ रुपए सरकार से प्राप्त हो चुके हैं, जिसमें से 84.42 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। किसानों की फसलों में काले गेहूं की मात्रा ज्यादा नजर आ रही है। अब कलेक्टर ने किसानों की मदद के लिए सफाई का भी अभियान शुरू किया है।
सरकार के निर्देशानुसार 2 प्रतिशत से ज्यादा काले गेहूं की मात्रा वाली फसल नहीं खरीदी जाना है, लेकिन कई फसलों में काले गेहूं की मात्रा ज्यादा नजर आ रही है, जिससे कम करने के साथ ही बाकी फसल को खरीदा जा सके। इसकी भी व्यवस्था करने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार स्लॉट बुकिंग करने के साथ-साथ उपार्जन भी समय पर कराया जा रहा है। इंदौर जिला अन्य जिलों की तुलना में स्लॉट बुकिंग और खरीदी में सबसे आगे है। 51 केंद्रों पर 20800 से अधिक किसान स्लॉट बुक कर चुके हैं। केंद्र पर किसी भी तरह की परेशानी न आए, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
अव्यवस्थाओं पर चला प्रशासन का डंडा
खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी मोहन मारू के अनुसार समय-समय पर उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। कल सांवेर केंद्र, अर्पण वेयर हाउस पर जिला समिति ने निरीक्षण किया, जिसमें खरीदी के तौल कांटे पर्याप्त नहीं पाए गए थे। समिति प्रबंधक मांगीलाल पटेल की गंभीर लापरवाही पाई गई है। उनके द्वारा जो ट्रालियां रिजेक्ट की गई थीं, उनके सैंपल लेकर एनालिसिस रिपोर्ट पंचनामा रिकॉर्ड संधारण नहीं किया गया। समिति प्रबंधक मांगीलाल पटेल संबंधित आईपीसी बैंक के शाखा प्रबंधक मालवीया दोनों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है, साथ ही संचालक अर्पण वेयर हाउस को भी पर्याप्त छाया, टेंट की व्यवस्था नहीं करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved