img-fluid

10 लाख का मिलावटी गेहूं जब्त, आटा, कुल्फी, चॉकलेट के भी नमूने लिए

January 20, 2024

इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर मिलावटी और दूषित खाद्य पदार्थों के खिलाफ लगातारजांच की जा रही है। इसी कड़ी में कल खाद्य विभाग की टीम ने लगभग 10 लाख की कीमत का आटा जब्त किया ही, वहीं आटा, कुल्फी, चॉकलेट के नमूने भी जांच के लिए एकत्रित किए। इन सभी नमूनों की जांच राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल में करवाई जाएगी।


अपर कलेक्टर गौरव बैनल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला इन्दौर के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर संजय अग्रवाल पिता कंजुलाल अग्रवाल की समता नगर, पालदा इन्दौर स्थित फर्म-एस कुमार एण्ड कंपनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिसर में गेहूं में हल्की क्वालिटी के चावल मिलाकर आटे के निर्माण करते पाया गया। जिसके उपरांत मिलावटी गेंहू एवं आटा के नमूने लिये गये एवं शेष 300 क्विंटल मिलावटी गेंहू एवं 80 क्विंटल आटा, कुल कीमत 9 लाख 82 हजार को जब्त किया गया। परिसर में पाई गई अनियमित्ताओं के लिये खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 की धारा 32 का नोटिस जारी किया गया। दल द्वारा अन्य प्रतिष्ठानों एनएच 26 फूड्स, पत्थर मुण्डला रोड, पालदा एवं जे.के. न्युट्री फूड्स, लसूडिय़ा मौरी, देवास नाका पर भी कार्यवाही की गई। एनएच 26 फूड्स से चॉकलेट पेस्ट, कुल्फी कोन एवं जे के न्यूट्री फूड्स से चोको कुल्फी, चॉकलेट फाईल्ड वेफर, रोन्चिबेला अम्ब्रेला कोन, कोको पावडर एवं माल्टोडेक्सटिन पावडर के नमूने लिये गये।

Share:

7 लाख गांव और कस्बों पर BJP का फोकस... लोकसभा चुनाव 2024 के लिए है अहम

Sat Jan 20 , 2024
नई दिल्ली: हिंदी बेल्ट के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव मिली शानदार के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद है. अब पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. पीएम मोदी के नेतृत्व बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाने कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. ऐसे में अब पार्टी ने देश के 7 लाख […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved