बैतूल। एक पिता का अपनी दत्तक पुत्री को लड़कों के साथ घूमना और मोबाइल पर बातें करने से मना करनी की कीमत अपनी जिंदगी से हाथ धोकर चुकानी पड़ी। दत्तक पुत्री को पिता का नसीहत देना इतना बुरा लगा कि उसने अपने बायफ्रेंडों के साथ मिलकर पिता को ही मौत के घाट उतार डाला और शव की दुर्गंध ना फैले इसके लिए उसने परफ्यूम छिड़क दिया था, लेकिन तेज दुर्गंध की वजह से मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पूरा मामला उजागर हो गया। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड क्षेत्र पाथाखेड़ा में घटित हुई।
एसपी ने गठित की टीम
विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमति श्रृध्दा जोशी ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये सारनी पुलिस को विवेचना गंभीरता से करने के निर्देश दिये थे। सारनी पुलिस के द्वारा एसडीओपी अभयराम चौधरी के निर्देशन एवं थाना प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में टीम का गठन किया जाकर प्रकरण की विवेचना तत्पर्ता पूर्वक करते हुये।
पुलिस टीम 4 लोगों से की पूछताछ
पुलिस टीम ने इस मामले में नाबालिक लड़की, उसके दोस्त अनवर खान पिता असलम खान (21) निवासी आजाद नगर पाथाखेड़ा, शिखर पिता राजेश मोहबे (18) निवासी गणेश कालोनी आमला थाना आमला, एवं अनिल पिता राजू सोनारिया (20) निवासी सुभाष नगर पाथाखेड़ा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक अपनी लड़की को दोस्तो के साथ घूमने फिरने एवं मोबाईल पर बात करने से मना करता था जिससे लड़की परेशान होकर अपने बायफ्रेन्ड एवं दोस्तो के साथ प्लान करके अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया एवं मृतक के शव को घर के पीछे बनी टपरिया में छिपा दिया था। प्रकरण में दत्तक पुत्री ही निकली मास्टरमाईन्ड पुलिस द्वारा किया गया खुलासा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved