img-fluid

स्वस्थ राष्ट्र के लिए प्रदूषण मुक्त जीवन शैली अपनाए : शिवप्रकाश 

February 24, 2022

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) , प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (State in-charge Muralidhar Rao) एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने गुरूवार को तात्या टोपे नगर स्टेडियम, जैन मंदिर, ए.बी.डी. एरिया में सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं नागरिकों के साथ वृक्षारोपण किया और 365 से अधिक पौधे रोपित किए गए। इस दौरान ‘‘शिव वाटिका-प्रकृति की सेवा का संकल्प’’ पुस्तक का विमोचन किया गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के वृक्षारोपण के संकल्प का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में वृक्षारोपण किया।



मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सभी संस्थाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज मेरा मन गदगद है क्योकि संस्थाओं द्वारा पर्यावरण, शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में ऐसे अद्भुत काम हो रहे हैं। श्री चौहान ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए केवल भाषण नही समाज को सतत साधना करनी होगी। हम पौधारोपण को जीवन का अभिन्न अंग बनाकर दूसरे लोगों को भी प्रेरणा दे। 19 फरवरी 2021 से नर्मदा जयंती के दिन अमरकंटक से प्रारंभ यह वृक्षारोपण अभियान जो एक दिन भी नहीं रूका निरंतर चलता रहा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने यह तय किया कि भारत पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को पूरा करेगा। इसलिए 2070 तक नेट 0 का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत कार्बन उत्सर्जन को रोकेंगे। ऐसे अनेकों प्रकार के प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन इनमें प्रमुख प्रयास वृक्षारोपण है। हमें हर खुशी के मौके पर पौधा लगाना चाहिए, क्योंकि वृक्षों से ही धरती बची हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जन्म दिन पर न बुके, न माला और न ही पोस्टर होर्डिंग लगाएं, अब मेरे जन्मदिन पर पेड़ लगाएं, पौधारोपण से मेरा जन्मदिन सार्थक हो जाएगा। अंकुर अभियान के तहत पेड़ लगाए और फ़ोटो को अपलोड करें। जो यह रचनात्मक कार्य करेंगे उन्हें वृक्ष वीर और वृक्ष वीरांगना कहा जायगा और पुरस्कृत भी किया जायेगा।


पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी ने कहा कि समाज का कल्याण करने वाले इस शुभ कार्य के मुख्यमंत्री एवं सामाजिक संस्थाएं बधाई के पात्र हैं। पार्टी राजनीतिक के साथ ही समाज कल्याण के लिए हर दिशा में योगदान दे रही है। पं. दीनदयाल जी ने राजनीति के संदर्भ में कल्पना की थी कि हमारी राजनीति राष्ट्र के लिए है, केवल चुनाव जीतने के लिए नहीं। राष्ट्र में पर्यावरण, राजनीतिक और सामाजिक जितनी भी भावी चुनौतियां हैं, उनसे निपटने के लिए पार्टी सदैव तत्पर है। पर्यावरण प्रदूषण दुनिया के सामने एक बड़ी चुनौती है। हमें स्वस्थ राष्ट्र और स्वस्थ समाज का निर्माण करना है तो प्रदूषण मुक्त जीवन शैली को अपनाना होगा।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज पार्टी गौरवान्वित है, क्योंकि पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रतिदिन पौधा लगाने का संकल्प लिया और 19 फरवरी को 365 दिन पूरे हुए हैं। मुख्यमंत्री जी के इस संकल्प ने समाज को नई दिशा दी है। यह अभियान अनवरत जारी रहेगा और इस अभियान को ताकत देने के लिए आज मध्यप्रदेश में पार्टी के सभी कार्यकर्ता पौधा रोपण कर रहे है। उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री, एक जनप्रतिनिधि द्वारा अनेकों व्यस्तताओं के बीच अनवरत पौधा लगाकर इस संकल्प को पूरा किया गया है। पर्यावरण के लिए एक नागरिक की क्या भूमिका है, इसका अनुपम उदाहरण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान है।
इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, प्रदेश शासन के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री विश्वास सारंग, सांसद सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह, प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, वरिष्ठ नेता श्री उमाशंकर गुप्ता, श्री रामकृष्ण कुसमरिया, श्री रमेश शर्मा गुट्टू भैया, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा बग्गा, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, श्री सुरजीत सिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख उपस्थित थे।

Share:

यूक्रेन के पड़ोसी देशों के साथ भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के विकल्पों पर विचार जारी

Thu Feb 24 , 2022
कीव/नयी दिल्ली । केंद्र सरकार (Central government) यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीय नागरिकों (Stranded Indian Citizens) को अन्य देशों के रास्ते (Alternative Routes) भारत (India) लाने (To Evacuate) के विकल्प पर विचार कर रही है (Options Continue to be Considered) और इसके लिये यूक्रेन के पड़ोसी देशों से बातचीत की जा रही है। यूक्रेन स्थित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved