उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल (Chief Medical and Health Officer Dr. Mahaveer Khandelwal) ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने के उद्देश्य से परिवार कल्याण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत जन्म के बीच अन्तर रखने के लिये अन्तराल विधियों की सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। छोटा परिवार एक आदर्श परिवार होता है। यदि बच्चे कम है तो सही ढंग से उनकी देखभाल कर सकते हैं। कम बच्चे पैदा होने से मां का भी स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
परिवार नियोजन के अनेक उपाय हैं-
महिला नसबंदी/एल.टी.टी. ऑपरेशन
इस ऑपरेशन द्वारा वे महिलाएं जिनके दो बच्चे है। गर्भधारण के लिये जीवनभर के लिये मुक्ति पा सकती है। यह नसबंदी ऑपरेशन किसी भी समय (गर्भावस्था को छोड़कर) कराया जा सकता है। प्रसव या गर्भपात के तुरन्त बाद भी यह ऑपरेशन करवाया जा सकता है। ऑपरेशन कराने वाली हितग्राही को 1400 रुपये एवं प्रेरक को 200 रुपये, प्रसव पश्चात महिला नसबंदी सात दिवस के अंदर – ऑपरेशन कराने वाली हितग्राही को दो हजार रुपये एवं प्रेरक को 300 रुपये दिये जाते हैं।
पुरूष नसबंदी
पुरूष नसबंदी किसी भी समय करवाई जा सकती है। ऑपरेशन हेतु अस्पताल मे भर्ती होने की आवश्यकता नही है। ऑपरेशन में केवल 5-10 मिनट लगते हैं। ऑपरेशन कराने वाले हितग्राही को 2,000 रुपये एवं प्रेरक को 300 रुपये दिये जाते हैं।
कॉपर-टी
यह किसी भी समय (गर्भावस्था को छोड़कर) लगाई जा सकती है। यह प्रसव या गर्भपात के समय भी लगाई जा सकती है। यह सभी महिलाओं के लिये सुरक्षित एवं उपयुक्त है।
गर्भ निरोधक गोली
गर्भ निरोधक गोली किसी भी समय (गर्भावस्था को छोड़कर) शुरू की जा सकती है। गर्भ धारण रोकने के लिये महिला हर रात एक गोली ले।
कंडोम
गर्भधारण रोकने के लिये यह एक सरल सुरक्षित विश्वसनीय गर्भ निरोधक है। यह पुरूषों के उपयोग हेतु है। इसके उपयोग से एड्स एवं यौन रोग को भी रोका जा सकता है।
छाया (गर्भनिरोधक गोली)
तीन माह तक सप्ताह में दो बार उसके बाद सप्ताह में एक बार छाया गर्भनिरोधक गोली का सेवन करें।
अंतरा (गर्भनिरोधक इंजेक्शन)
दो बच्चों मे अंतर रखने का सही उपाय एक इंजेक्शन (केवल महिलाओं हेतु) तीन माह में एक बार इंजेक्शन लगवाने पर तीन माह तक गर्भधारण को रोका जा सकता है।
जिले मे माह जुलाई 2021 में निम्न निश्चित दिवस (फिक्स डे) को नसबंदी शिविर आयोजित किये जायेंगे-
प्रति सोमवार चरक भवन उज्जैन (तराना, ताजपुर के हितग्राही)
प्रति मंगलवार चरक भवन उज्जैन (घटिृया व तराना के हितग्राही)
प्रति बुधवार सिविल अस्पताल नागदा, प्रा.स्वा.के. महिदपुररोड
प्रति गुरूवार प्रा.स्वा.के. माकड़ोन व सा.स्वा.के. घट्टिया
प्रति शुक्रवार सिविल अस्पताल नागदा व सा.स्वा.के. झारड़ा
प्रति शनिवार चरक भवन, उज्जैन (ताजपुर व इंगोरिया के हितग्राही)
प्रति गुरूवार व शुक्रवार मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन, उज्जैन
जिला चिकित्सालय उज्जैन में प्रतिदिन पुरूष नसबंदी (एन.एस.व्ही.) ऑपरेशन किये जाते है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved