नई दिल्ली। सिंगर अदनान सामी (Singer Adnan Sami) अपनी शानदार आवाज के लिए जाने जाते हैं. उनके गायिकी के आज भी कई दीवाने हैं. लेकिन अदनान सामी (Adnan Sami) ने उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने अपना वजन घटाया(lost weight) था और खुद को फैट से फिट(fat to fit) कर लिया था. अदनान सामी (Adnan Sami) के इस ट्रांसफॉर्मेशन से हर कोई दंग रह गया था. लेकिन अब फिर से सिंगर का वजन बढ़ने लगा(Singer started gaining weight) है.
View this post on Instagram
हाल ही में अदनान सामी (Adnan Sami) को मुंबई एयरपोर्ट(Mumbai Airport) पर उनकी पत्नी और बेटी के साथ स्पॉट (Adnan Sami spotted with wife and daughter) किया गया. इस दौरान जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना वो था उनका बढ़ा हुआ वजन. अदनान को फिर से पहला जैसा देख उनके फैंस भी हैरान हैं और कह रहे हैं कि अपनी फिटनेस पर ध्यान दें. इस वायरल वीडियो में उनकी खूबसूरत पत्नी और प्यारी सी बच्ची काफी खुश नजर आ रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved