गुना! इन दिनों सरकारी स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है। जिसके लिए शिक्षकों का स्कूल में रहना अनिवार्य है] लेकिन स्कूलों की मॉनीटरिंग न होने से जिम्मेदार अधिकारी व शिक्षक अपने कर्तव्य स्थल से ज्यादातर समय गायब रहते हैंं। जिसका खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार एबी रोड स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में शहर सहित दूरस्थ ग्रामीण अंचल के कई विद्यार्थी आए थे। जिन्हें आगामी क्लास में एडमिशन लेना था। जिसके लिए उन्हें टीसी व मार्कशीट की जरूरत थी। जब इन विद्यार्थियों ने स्कूल के अंदर जाकर पता किया तो उन्हें बताया गया कि जिन शिक्षकों को एडमिशन की प्रक्रिया अंजाम देनी है, वह अभी यहां मौजूद नहीं हैं। स्कूल परिसर में शिक्षकों की लिस्ट चस्पा है उस पर फोन लगाकर पता कर लें। जब विद्यार्थियों ने इन नंबरों पर फोन लगाया तो जवाब आया कि वह शाम 4 से 5 बजे के बीच स्कूल में मिलेंगे। ऐसे में बच्चों की समस्या इसलिए बढ़ गई, क्योंकि वह जिला से 50 से 60 किमी दूर स्थित गांव से यहां आए थे। उन्हें शिक्षकों के इंतजार में सुबह से शाम तक इंतजार करना पड़ेगा। इसी तरह जिन विद्यार्थियों को टीसी व मार्कशीट की जरुरत थी वह उन्हें नहीं मिल पाई। स्कूल में मौजूद एक शिक्षक ने बताया कि यह एडमिशन प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी।
विद्यार्थियों की परेशानी उनकी जुबानी
छात्र लखन लववंशी का कहना है कि हमें कक्षा 12 वीं की मार्कशीट लेनी थी। जिसके लिए मैं बीनागंज से गुना आया। इससे पहले मैंने संबंधित शिक्षक से फोन पर बात कर टाइम ले लिया था। उन्होंने दोपहर 12 बजे का समय दिया था। 10 मिनट बाद हम आ गए, लेकिन यहां आकर पता चला कि वह शिक्षक नहीं आए। अब वे शाम 5 बजे मिलने के लिए कह रहे हैं।