उज्जैन। महाकाल मंदिर के नवागत प्रशासक आईएएस प्रथम कौशिक महाकालेश्वर भगवान की भस्म आरती में सम्मिलित हुए। दो दिन पहले ही शासन ने मंदिर प्रशासक रहे अनुकूल जैन की जगह गुना जिला पंचायत सीओ प्रथम कौशिक को अपर कलेक्टर और मंदिर प्रशासक बनाने के आदेश दिए थे।
प्रथम कौशिक गुरुवार को तड़के होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए, भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर आरती के बाद मंदिर प्रबंध समिति में प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया। सहायक प्रशासक मूलचन्द जूनवाल और सुरक्षा अधिकारी हेमलता पाटीदार ने प्रथम कौशिक का स्वागत व सम्मान किया गया। दूसरी बार महाकाल मंदिर का प्रशासक युवा आईएएस को सौंपा। यह दूसरा ऐसा मौका है जब सरकार ने किसी आईएएस को महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक की जिम्मेदारी सौंपी है। कौशिक 2018 बैच के आईएएस अधिकारी है। 2022 में ही गुना में जिला पंचायत सीईओ का पद संभाला था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved