img-fluid

कुख्यात महिला शराब तस्कर के घर पर चला प्रशासनिक हथौड़ा

May 05, 2022

  • हनुमानताल सिंधी कैंप में तीन करोड़ की नजूल की भूमि कब्जा मुक्त

जबलपुर। हनुमानताल सिंधी कैंप निवासी कुख्यात महिला शराब तस्कर मीराबाई सोनकर के नजूल की भूमि पर बने मकान पर आज प्रशासनिक हथौड़ा चला और निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। दरअसल महिला के खिलाफ 21 से अधिक अपराधिक प्रकरण दर्ज है तो वहीं उसके पांचों बेटों के खिलाफ भी कई अपराध दर्ज है। जिस पर आज गुरुवार को प्रशासनिक टीम ने पुलिस व नगर निगम अमले के साथ मिलकर एंटी माफिया कार्रवाई करते हुए निर्माण तोड़ दिया। उक्त निर्माण संकीर्ण गली पर था, जिस पर जेसीबी नही पहुंच सकी, जिसके बाद श्रमिकों की मदद से छैनी हथौड़े से तोडऩे की कार्रवाई कर तीन करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त करायी गई। उल्लेखनीय है कि माफिया विरोधी अभियान के तहत जबलपुर में कार्यवाही लगातार जारी है । कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा एवं नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार आज गुरुवार को जिला प्रशासन ने सिंधी कैम्प हनुमानताल में कुख्यात शराब माफिया मीना मच्छी के नजूल की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाये गये मकान को ढहाने की कार्यवाही प्रारम्भ की।


अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया के अनुसार शराब माफिया मीना मच्छी जिस पर 21 से अधिक अपराध लंबित हैं तथा इसके पुत्र सोनू सोनकर पर भी लगभग 15 अपराध लंबित हैं। इतना ही नहीं जिला बदर की कार्यवाही भी इसके ऊपर की जा चुकी है । आज गुरुवार को प्रशासन पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई में सिंधी कैम्प पर स्थित मीणा मच्छी के घर को ढहाया जा रहा है। संकीर्ण गली होने की वजह से जेसीबी मशीनें वहां नहीं पहुँच सकती इसलिये यहाँ श्रमिकों को घर को ढहाने में लगाया गया है। अपर कलेक्टर एवं माफिया विरोधी अभियान के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री अरजरिया ने बताया कि मीना मच्छी का संपूर्ण मोहल्ले में आतंक है । उसके भय से लोग इसकी शिकायत नहीं करते है। इसके द्वारा बगैर किसी अनुमति के नजूल की 3 हजार वर्गफुट भूमि पर मकान बनाया गया है, जिसे विधि विरोध होने के कारण तोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि माफिया के अवैध कब्जे से मुक्त कराई जा रही नजूल भूमि का बाजार मूल्य लगभग 3 करोड़ रुपये है। अवैध कब्जे हटाने की जा रही कार्यवाही में सीएसपी हनुमानताल अखिलेश गौर, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी भी मौजूद थे।

पूरे परिवार पर 150 अपराधिक मामले दर्ज
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुख्यात लेडी शराब तस्कर मीरा बाई सोनकर उर्फ मीना मच्छी सहित उसके बेटों के खिलाफ 149 अपराधिक मामले दर्ज है। जिसमें मीराबाई के खिलाफ 21 अपराध एवं मीरा बाई सोनकर के अपराधी प्रवृत्ति के बदमाश 5 बेटे बाबा सोनकर के विरूद्ध 31, बोरा उर्फ मोनू सोनकर के विरूद्ध 30, कल्लू उर्फ श्याम सोनकर के विरूद्ध 28, सोनू सोनकर के विरूद्ध 27, राजा सोनकर के विरूद्ध 12 अपराध दर्ज हैं । उक्त आरोपियो द्वारा बाबा टोला सिंधी केम्प में लगभग 3000 वर्गफुट भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये है। उसपर अनाधिकृत रूप से लगभग 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित 2 मकानों का निर्माण किया गया था, जिसे आज जमींदोज कर दिया गया।

Share:

BJP के शहजाद पूनावाला ने लाइव सुनाई हनुमान चालीसा, शिवसेना-NCP ने काटी कन्नी

Thu May 5 , 2022
नई दिल्ली। हनुमान चालीसा पाठ का मुद्दा पूरे देश में गर्माया हुआ है। महाराष्ट्र की सड़कों से लेकर इसकी गूंज टीवी प्रोग्राम में भी देखी गई। हाल ही में एक न्यूज चैनल में डिबेट के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता को जब हनुमान चालीसा सुनाने की चुनौती दी गई, तो उन्होंने जवाब में चार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved