• img-fluid

    बिना बारिश का प्रशासनिक अलर्ट, अगले 4 दिन हलकी बारिश

  • August 17, 2022

    मौसम विभाग के नाम से इंदौर में अगले 15 दिनों के लिए पर्यटन स्थलों पर जाने से रोक, जबकि मौसम विभाग ने ऐसा कोई अलर्ट जारी ही नहीं किया

     21 और 22 अगस्त को हो सकती है तेज बारिश…फिर खुल जाएगा मौसम

    इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर जिले (Indore District) में कल प्रशासन ने भोपाल मौसम केंद्र (Bhopal Meteorological Station) द्वारा जारी किए गए एक अलर्ट का हवाला देते हुए अगले 15 दिन भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी बताई। इसके साथ ही जिले के खासतौर पर महू के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर धारा 144 के तहत आदेश जारी करते हुए पर्यटकों (tourists) की आवाजाही पर रोक लगा दी है। इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि भोपाल मौसम केंद्र ने कल ऐसा कोई अलर्ट जारी ही नहीं किया। साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक आज से 20 अगस्त तक इंदौर में मौसम खुला रहने की संभावना है, सिर्फ हलकी बारिश हो सकती है। वहीं 21 और 22 अगस्त को तेज बारिश की संभावना है और इसके बाद एक बार फिर साफ मौसम देखने को मिलेगा।


    कल मौसम विभाग की चेतावनी की सूचना के बाद संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली और इसके बाद ही अगले 15 दिनों तक नदी, तालाब और झरनों के आसपास आवाजाही पर रोक लगाने के आदेश जारी किए गए। नदी, तालाबों में मछुआरों का आवागमन और मछलीपालन भी बंद कर दिया गया है। आदेशों का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। इस संबंध में ‘अग्निबाण’ ने जब इंदौर मौसम केंद्र से ऐसी किसी चेतावनी के बारे में चर्चा की तो अधिकारियों ने इनकार कर दिया। वहीं जब भोपाल मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों से बात की तो उन्होंने भी इससे इनकार किया। मौसम विभाग के वैज्ञानिक खुद समझ नहीं पा रहे हैं कि यह अलर्ट कहां से जारी हुआ।

    इंदौर क्या पूरे प्रदेश में अभी ऐसे हालात नहीं

    भोपाल मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक और डॉपलर वेदर रडार के प्रभारी अधिकारी वेदप्रकाश सिंह ने ‘अग्निबाण’ से विशेष चर्चा में बताया कि भोपाल मौसम केंद्र से ऐसा कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मौसम केंद्र 15 दिनों के लिए कभी अलर्ट जारी भी नहीं करता है। मौसम केंद्र से अधिकतम पांच दिनों के लिए ही अलर्ट जारी किए जाते हैं। वहीं अगले कुछ दिन इंदौर क्या पूरे प्रदेश में तेज बारिश का कोई सिस्टम ही सक्रिय नहीं है।

    हेरिटेज ट्रेन के यात्रियों को भी पर्यटन स्थलों पर घूमने की रोक

    प्रशासन के अलर्ट और धारा 144 के तहत पातालपानी, तिंछा फॉल, चोरल नदी, डेम, सीतलामाता फॉल, मेहंदीकुंड, कजलीगढ़, वांचू पॉइंट, जानापाव कुटी, कालाकुंड में पर्यटकों के जाने पर लगी रोक के बाद सतर्कता के तौर पर रेलवे ने भी महू से कालाकुंड के बीच चलने वाली ट्रेन पातालपानी में 45 के बजाय 30 मिनट रोकने और कालाकुंड स्टेशन पहुंचने के बाद वहां से बाहर न निकलने के निर्देश दिए हैं।

    बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम से 21 और 22 को तेज बारिश की संभावना

    मौसम वैज्ञानिक सिंह ने बताया कि इंदौर पर 15 अगस्त से एक सिस्टम सक्रिय था, जो अब खत्म हो गया है। अब बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जो 19 तक सक्रिय होगा और इसका असर 19 से पूर्वी मध्यप्रदेश और 20 से पश्चिमी मध्यप्रदेश में दिखेगा। इसके तहत 21 और 22 को इंदौर में तेज बारिश की संभावना है। 23 से यह सिस्टम फिर कमजोर हो जाएगा और 29 अगस्त तक मौसम साफ रहेगा। इस दौरान सिर्फ हलकी बारिश की संभावना है।

    Share:

    इसी महीने तय होगा कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की किस्मत का फैसला

    Wed Aug 17 , 2022
    25 अगस्त को कमलनाथ की भोपाल में बड़ी बैठक, विधायकों को भी बुलाया इंदौर। कल ही अग्रिबाण ने प्रकाशित किया था कि कांग्रेस में एक बड़ी सर्जरी होने वाली है, जिसमें कई जिलों के अध्यक्षों की रवानगी की जा सकती है। इसमें इंदौर का नाम भी शामिल किया जा सकता है, क्योंकि निकाय चुनाव में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved