इन्दौर। शहर में मिलावटखोरी करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। प्रशासन ने खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे मिलावटखोरों को तुरंत पकड़ें। इसके साथ ही ऐसे मिलावटखोरों की फैक्ट्रियों पर कलेक्टर बुलडोजर चलाने की भी तैयारी कर रहे हैं। इसकी शुरुआत शुक्रवार को जिला प्रशासन के नेतृत्व में सौंफ में हानीकारक रंग मिलाने वालों से हो सकती है। इसके लिए सिर्फ भोपाल से रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों और खाद्य औषधि विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त दल बनाकर सौंफ के चार कारखानों पर छापामार कार्रवाई की थी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि इनमें मोहन गुरनानी की हिम्मतनगर पालदा स्थित यूएंडमी फर्म, आशीष जैन की जीएनटी मार्केट धार रोड पर स्थित जैन ट्रेडर्स, श्रीपाल टोंग्या की लाबरिया भेरू धार रोड स्थित श्रीपाल रतनलाल फर्म और सीताराम उपाध्याय की जीएनटी मार्केट स्थित फलौदी ट्रेडर्स पर जांच की गई। इनमें से यूएंडमी फर्म पर सौंफ को रंगने के लिए प्रतिबंधित हरा रंग भी मिला, जिसका उपयोग पेंट बनाने में किया जाता है। इसके साथ ही सभी स्थानों से पकड़ी गई सौंफ में भी रंग मिला होने की आशंका पाई गई। इस पर आधार पर इन सभी स्थानों से टीमों ने कुल 26,750 किलो सौंफ जब्त की, जिसकी कीमत 34 लाख रुपए से ज्यादा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved