• img-fluid

    दतोदा और सिमरोल की कॉलोनियों पर चला प्रशासन का डंडा

  • June 18, 2024

    • आवेदकों ने लगाया शिकायतों का अम्बार
    • एसडीएम को देख केनोपी और स्टाल छोडक़र भागे ब्रोकर, एक को थमाया नोटिस

    इन्दौर। आम जनता को ठगी से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को सांवेर रोड के बाद कल खंडवा रोड पर दतोदा और सिमरोल में डेवलप हो रही कॉलोनियों पर कार्रवाई होता देख केनोपी और स्टाल छोडक़र ब्रोकर भाग खड़े हुए। एसडीएम ने एक कॉलोनी को जहां नोटिस धमाया, वहीं सीलिंग की कार्रवाई हुई। अवैध कालोनियों पर डंडे चला रहा प्रशासन की कार्रवाई को आवेदकों का भी बल मिलने लगा है। हर दिन धोखाधड़ी का शिकार हुए लोग अपने अपने क्षेत्र में डेवलप हो रही कॉलोनियों की शिकायतें कर रहे हैं।

    सीएम हेल्पलाइन के साथ-साथ एसडीएम के दफ्तर पहुंचकर अवैध कॉलोनियों की जानकारी दी जा रही है। खंडवा रोड पर कल एसडीएम चरणजीत हुड्डा ने कार्रवाई का डंडा चलाया, जिसे देख ब्रोकर सिर पर पैर रखकर भाग खड़े हुए। एसडीएम हुड्डा के अनुसार ग्लोबल उन्नति कॉलोनी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसे देखते हुए कार्रवाई की गई तो उक्त कॉलोनी के दस्तावेज मौके पर नहीं पहुंच रहे हैं। रेरा पंजीयन और डेवलपमेंट की अनुमति के साथ-साथ टीएनसीपी और डायवर्शन भी जिम्मेदारी नहीं दिखा पा रहे हैं। उक्त कॉलोनाइजर को सात दिन के अंदर दस्तावेज लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

    ब्रोकरों का भी रेरा पंजीयन जरूरी
    डायरी पर बेचवाली करने वाले कॉलोनाइजरों के साथ-साथ इनकी बिक्री करने वाले ब्रोकरों पर भी प्रशासन का डंडा चल रहा है। सांवेर रोड पर एसडीएम अजीतसिंह की कार्रवाई के बाद ब्रोकर सतर्क हो गए हैं। प्रशासन ने खंडवा रोड की कॉलोनी पर कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक ब्रोकरों को पकड़ा है। महेश अंजाना, राजवेद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक अवैध कॉलोनी को नोटिस भी थमाया गया है। कार्रवाई के दौरान कॉलोनी के दस्तावेज नहीं पाए गए, वहीं ब्रोकर भी बिना रेरा पंजीयन के प्लाट की बिक्री करते हुए पाए गए, जिन पर कार्रवाई की जा रही है।

    Share:

    इंदौर: नए फ्लायओवरों की सौगात के साथ प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में कल मंजूर होगा बजट

    Tue Jun 18 , 2024
    800 करोड़ रुपए से अधिक कमाए, एमआर-12 पर रेलवे लाइन के ऊपर ओवरब्रिज के अलावा गांधी नगर चौराहा और महू नाका पर भी प्रस्तावित अन्य विषयों पर भी होगी चर्चा इंदौर। प्राधिकरण (authority) अपना सालाना बजट (budget) कल मंजूर करने जा रहा है। बोर्ड बैठक में बजट के अलावा कुछ अन्य विषयों पर चर्चा कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved