रेडक्रास सोसायटी के तहत बने सेन्टर में जांच, एक्सरे और सोनोग्राफी भी
इन्दौर। रेडक्रास सोसायटी (Red Cross Society) के तहत अब तक प्रशासन (Administration) आर्थिक सहायता (Financial Aid) मुहैया कराते आया है। अब सस्ती दरों पर इलाज (Treatment) भी मिल सकेगा। सोनोग्राफी, एक्सरे और पैथालाजी (Pathology) जांचें कम कीमतों पर मुहैया कराई जाएंगी।
किसी भी सरकारी योजना में पात्रता नहीं रखने वाले मध्यम परिवारों को भी अब सस्ती दरों पर इलाज मुहैया कराया जाएगा। न केवल डाक्टरों की पैनल जांच करेगी, बल्कि पैथालाजी जांचों के साथ साथ सोनोग्राफी और एक्सरे भी कम कीमत पर हो सकेंगे। छावनी क्षेत्र में प्रशासन द्वारा रेडक्रास सोयायटी के तहत ब्लड सेन्टर की स्थापना की गई थी, जिसे अब और बड़ा रूप देकर पैथालाजी और अन्य महंगी जांचों को उपलब्ध कराने का सेन्टर भी बनाया जा रहा है। छावनी हाट मैदान में स्थित चमेली देवी अग्रवाल रेडक्रास डायग्नोस्टिक सेन्टर में 350 रुपए में सोनोग्राफी होगी, वहीं एक्सरे 69 रुपए में कराए जाएंगे।
10 रुपए में कटेगी पर्ची
प्राइवेट अस्पतालों में 800 और 1000 रुपए की फीस लेकर जांच करने वाले डाक्टर छावनी सेन्टर में 10 रुपए की ओपीडी फीस के माध्यम से इलाज करेंगे। स्त्री रोग विशेषज्ञ, कार्डियोलाजिस्ट, पैथालाजी सहित सेन्टर पर हर तरह के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। रेडक्रास सोसायटी ब्रांच इंदौर के सचिव अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 नवम्बर से सेन्टर की शुरुआत शुरू कर दी गई थी। यहां हाईटेक्नालाजी की मशीनें इन्स्टाल कर दी गई हैं, जिसके तहत अब महिला रोग, बाल रोग, हड्डी रोग विशेषज्ञ यहां पर सुविधा देंगे। मेडिसिन विभाग एवं हार्ट रोग विशेषज्ञ भी 10 रुपए में जांच करेंगे। सेन्टर के प्रभारी शिवकुमार सोनी ने बताया कि घर से भी सैम्पल कलेक्शन की सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved