विधानसभा में लाया जाएगा विधेयक: स्पीकर
भोपाल। मध्यप्रदेश में धार्मिक जुलूस पर पत्थर बरसाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कल मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कानून बनाए जाने की बात कही थी। वहीं भाजपा नेता व विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने कहा कि धार्मिक जुलूस या अन्य कार्यक्रम के दौरान जिस घर की छत से पथराव होगा उस घर पर प्रशासन कब्जा कर लेगा। इस संबंध में शीघ्र ही विधानसभा में एक विधेयक लाया जाएगा। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में राम यात्रा निकालने के दौरान पथराव के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved