संत नगर। उपनगर में कोरोनावायरस के दुष्परिणामों को रोकने के लिए मास्क पहनने व सैनिटाइजर दुकान पर रखने तथा सोशल डिस्टेंस की अनिवार्यता को लेकर जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया तथा डीआईजी इरशाद वली नगर निगम कमिश्नर जेबीएस चौधरी द्वारा शुक्रवार को यहां के बाजारों का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान सोशल डिस्टेंस अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर 5 दुकानों को सील कर दिया गया तथा बगैर मास्क घूमते हुए तथा सोशल डिस्टेंस को दरकिनार करने वाले 152 लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई जिला प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से समूचे संतनगर में हड़कंप मच गया।
लॉकडाउन खुलने के बाद जहां पर अधिकांश लोग नियमों का उल्लंघन करने लगे थे इस आशय की शिकायत जिला प्रशासन को निरंतर मिल रही थी क्योंकि अनलॉक के डेढ़ माह के दौरान संत नगर में कोरोना वायरस से 3 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 112 लोग संक्रमित पाए गए है। नियमों का उल्लंघन करने पर जिन दुकानों को सील किया गया उनमें .आर टी फैशन ,शिव मेडीकल ,एम बी स्टोर .जीतेश गार्मेंट .शुभम् ज्वेलर्स आदि शामिल है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सभी व्यापारियों को हिदायत दी है कि वे नियमों का सख्ती से पालन करें अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी शुक्रवार को कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन अमले के साथ एसडीओपी दीपक नायक थाना प्रभारी शिवपाल सिंह कुशवाह भी मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved