• img-fluid

    श्रीराम गृह निर्माण के अशरफ नगर की नियमितिकरण प्रक्रिया प्रशासन ने रोकी

  • August 21, 2023

    इंदौर। जेल में बंद भूमाफिया दीपक जैन (Land mafia Deepak Jain) उर्फ मद्दे की चर्चित हीना पैलेस कॉलोनी को पिछले दरवाजे से वैध करवाने की जुगाड़ का भंडाफोड़ अग्निबाण (agniban) ने किया, जिसके चलते श्रीराम गृह निर्माण की अशरफ नगर के नियमितिकरण की प्रक्रिया प्रशासन ने फिलहाल रोक दी है और सभी खसरा नंबरों की पर्याप्त जांच-पड़ताल की जाएगी।


    पिछले दिनों प्रशासन ने मनभावन नगर, अशरफ नगर, प्रभा पुरी और तुलसी नगर को नियमित करने के चलते दावे-आपत्तियां आमंत्रित की थी। एसडीओ जूनी इंदौर घनश्याम धनगर (SDO Juni Indore Ghanshyam Dhangar) के मुताबिक श्रीराम गृह निर्माण संस्था की कॉलोनी अशरफ नगर के लगभग 37 खसरों में शामिल 20 एकड़ जमीन पर ये दावे-आपत्तियां बुलवाई गई। इसी तरह सर्वानंद गृह निर्माण की पिपलियाराव स्थित प्रभा पुरी और खजराना स्थित आरआर कम्पनी की मनभावन नगर के साथ पिपल्या कुमार और निपानिया के खसरा नंबरों पर बसी माँ सरस्वती गृह निर्माण की तुलसी नगर शामिल है। इसमें तुलसी नगर की लगभग चार आपत्तियां प्राप्त हुई है, जो ग्रीन बेल्ट से संबंधित है, जिसका निराकरण निगम और नगर तथा ग्राम निवेश को करना है। वहीं अशरफ नगर के संबंध में ये जानकारी मिली कि इसमें अवैध हीना पैलेस सहित खजराना गणेश मंदिर व अन्य विवादित जमीनें भी शामिल है। लिहाजा इनका परीक्षण होगा तब तक नियमितिकरण की प्रक्रिया रोक दी गई है

    Share:

    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा जनवरी में, चंपत राय ने बताया- मंदिर का कितना काम पूरा

    Mon Aug 21 , 2023
    अयोध्या: अयोध्या (Ayodhya) में भव्य तरीके से श्रीराम जन्मभूमि (Sri Ram Janmabhoomi) बनाया जा रहा है और इस समय मंदिर (Temple) का गर्भ गृह (sanctum sanctorum) तैयार हो चुका है. मंदिर की पहली मंजिल का काम पूरा होने के साथ ही अगले साल मकर संक्रांति के बाद (16 से 24 जनवरी के बीच) कभी भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved