• img-fluid

    फरवरी में विकास यात्राओं के साथ G-20 सहित अन्य आयोजनों की भी प्रशासन ने शुरू की तैयारी

  • January 17, 2023

    • – सहायक आयुक्त को थमाया कारण बताओ नोटिस, बजट लैप्स न होने की भी दी चेतावनी
    • – सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करने के भी निर्देश

    इंदौर। अभी दो बड़े आयोजनों की थकान उतरी भी नहीं कि 26 जनवरी से लेकर फरवरी माह में होने वाले अन्य बड़े आयोजनों की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है। 1 फरवरी से इंदौर सहित प्रदेशभर में विकास यात्राएं निकाली जाएंगी। उसके साथ ही जी20 की बैठकें भी इंदौर में दूसरे हफ्ते में होना है, तो खेलो इंडिया कार्यक्रम भी 30 जनवरी से शुरू होकर 10 फरवरी तक चलेगा। नतीजतन खिलाडिय़ों, आवास, भोजन, परिवहन से लेकर अन्य व्यवस्थाओं के निर्देश कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने अधिनस्थों को समय की बैठक में दिए। वहीं सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पर सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण को नोटिस जारी किया।

    अभी महीनेभर से प्रवासी सम्मेलन और समिट की तैयारी में पूरी सरकारी मशीनरी जुटी थी। वहीं अब अन्य आयोजनों का सिलसिला भी शुरू हो गया। विभागीय कामकाज के साथ आज कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई भी होना है। बैठक में बताया गया कि आगामी समय में जनवरी और फरवरी माह के दौरान राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनेक आयोजन होंगे। वहीं साथ ही 31 जनवरी तक आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव के तहत गांव से लेकर जिले तक विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। आगामी 1 फरवरी से विकास यात्राओं का सिलसिला शुरू होगा।


    कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए सभी व्यवस्थाएं समय-सीमा में पूरी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बैठक में निर्देश दिए कि शहर के समीप बायपास की सर्विस रोड़ मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जाए। बायपास तथा इसके सर्विस रोड़ पर अव्यवस्थित रूप से वाहन पार्क करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। इसके लिए प्रशासन, पुलिस, ट्राफिक पुलिस तथा परिवहन विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिले में राज्य शासन तथा केंद्र शासन द्वारा विकास कार्यों के लिए आंवटित बजट को इसी वित्तीय वर्ष में शत प्रतिशत व्यय करने के निर्देश कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि इस वित्तीय वर्ष का बजट इसी वर्ष में खर्च हो। इस कार्य में किसी भी तरह लापरवाही नहीं की जाए।

    Share:

    चार दिन काम रूकने के बाद मेट्रो प्रोजेक्ट में फिर आई तेजी

    Tue Jan 17 , 2023
    इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट का काम अतिविशिष्टों के आगमन के मद्देनजर चार दिन के लिए रूकवाया था, जिसमें फिर तेजी आ गई है। साढ़े 5 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर का काम सबसे पहले पूरा किया जाएगा, ताकि अगले साल सितम्बर में ट्रायल रन लिया जा सके। पटरियों को बिछाने का काम भी अगले महीने से शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved