• img-fluid

    वरिष्ठ सपा नेता आजम खान के जौहर विश्वविद्यालय में दो भवनों को प्रशासन ने सील कर दिया

  • August 03, 2024


    रामपुर । वरिष्ठ सपा नेता आजम खान के जौहर विश्वविद्यालय में (In senior SP leader Azam Khan”s Johar University) दो भवनों (Two Buildings) को प्रशासन ने सील कर दिया (Administration Sealed) । भवनों को खाली करने के लिए दिया गया समय पूरा होने के बाद अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ परिसर पहुंचकर यह कार्रवाई की । आरोप है कि जौहर विवि में कस्टोडियन की जमीन पर अवैध कब्जा कर इस भवन का निर्माण कराया गया था।


    ज्ञात हो कि पिछले दिनों हाईकोर्ट के आदेश पर शत्रु संपत्ति अभिरक्षक ने जौहर विश्वविद्यालय में पैमाइश कराई थी। राजस्व विभाग ने जौहर विवि परिसर स्थित 13.8 हेक्टेयर शत्रु संपत्ति की पैमाइश कर कस्टोडियन को कब्जा दिलाया था। इसी जमीन पर जौहर विवि का स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और सुरक्षा प्रमुख का आवास बना हुआ था, जिसे खाली कराने का एसडीएम सदर मोनिका सिंह ने 25 जुलाई को नोटिस दिया था।

    विवि प्रबंधन को दिए नोटिस में प्रशासन ने सात दिन का समय दिया था, जिसकी अवधि पूरी होते ही शनिवार को कस्टोडियन के पर्यवेक्षक रामपुर पहुंचे और स्थानीय प्रशासन से सहायता मांगी। राजस्व टीम फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और दोनों भवनों को सील कर वहां शत्रु संपत्ति अभिरक्षक का नोटिस चस्पा कर दिया। शत्रु संपत्ति विभाग की ओर से जौहर यूनिवर्सिटी में स्थित जमीन का सीमांकन करने के साथ ही उस पर कब्जा लेने के आदेश प्रशासन को दिए गए थे।

    इसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने चार दिन तक जौहर यूनिवर्सिटी में जमीन की पैमाइश की और इसे कब्जे में लेने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान शत्रु संपत्ति के दायरे में जौहर यूनिवर्सिटी के दो भवन भी आ गए। एसडीएम सदर मोनिका सिंह ने बताया कि जौहर विवि में स्थित शत्रु संपत्ति को कब्जे में लेने के आदेश दिए गए थे। इस आदेश के बाद जमीन को कब्जे में लिया गया है, लेकिन जो दो भवन दायरे में आए थे उनको खाली कराने का नोटिस दिया गया था। उसकी अवधि पूरी हो गई है। शनिवार को इस पर भी कब्जा लेकर इन दोनों भवनों की सीलिंग की कार्रवाई की है।

    Share:

    आपदाओं से हो रही जानमाल की हानि पर भी भाजपा और कांग्रेस कर रही है ओछी राजनीति - बसपा प्रमुख मायावती

    Sat Aug 3 , 2024
    लखनऊ । बसपा प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati) ने कहा कि आपदाओं से हो रही जानमाल की हानि पर भी (Even on the loss of life and property due to Disasters) भाजपा और कांग्रेस (BJP and Congress) ओछी राजनीति कर रही है (Are doing Cheap Politics) । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved