img-fluid

प्रशासन ने हटाया माफियाओं, बदमाशों का अवैध कब्जा

February 28, 2022

जबलपुर। गुंडों और माफियाओं (goons and mafia) के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस और प्रशासन की टीम ने सोमवार सुबह बेलबाग टोरिया निवासी सावन जाट द्वारा अवैध तरीके से बनाए गए मकान और बदमाश प्रीतम सोनकर द्वारा शासकीय जमीन पर बनाए गए दुकान को तोड़ (JCB) दिया। सावन जाट पर 21 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम भी मौजूद रही।

जिला प्रशासन के मुताबिक बेलबाग टोरिया निवासी सावन जाट ने लगभग 2500 वर्गफीट शासकीय जमीन पर कब्जा कर दो मंजिला मकान बना लिया था। यहां आसपास कुछ निर्माण अभी अधूरे हैं। आकांक्षा हास्पिटल के पीछे बने इस मकान में आरोपी जुआ खिलवाता था। ओमती सीएसपी आरडी भारद्वाज के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मारपीट सहित जुआ एक्ट के 21 प्रकरण बेलबाग थाने में दर्ज हैं। सावन जाट का निर्माण संकरी गली में है। इसकी वजह से वहां तक बुलडोजर ले जाना संभव नहीं था। ऐसे में नगर निगम के अमले ने हथौड़े से निर्माण तोड़ना शुरू किया। यहां ओमती टीआई एसपीएस बघेल सहित भारी पुलिस बल तैनात रही।

एएसपी जीएस खांडेल ने बताया कि शातिर बदमाश प्रीतम सोनकर ने भानतलैया चौक पर लगभग 1200 वर्गफीट शासकीय जमीन पर कब्जा कर टीनशेड डालकर दुकान बना ली थी। यहां एक दुकान में देसी कलारी भी चल रही थी। ये दुकान लाइसेंसी प्रशांत सोनकर के नाम पर है।

 

Share:

अगर धरती पर मौजूद सभी न्यूक्लियर बमों में हुआ धमाका तो क्या होगा? मचेगी ऐसी तबाही

Mon Feb 28 , 2022
नई दिल्ली: यूक्रेन से जारी जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दुनिया को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है. उनका कहना है कि अगर अन्य सरकारें यूक्रेन के सपोर्ट में आईं तो ऐसे नतीजे देखने को मिलेंगे जो इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ. इस बीच रूस ने अपनी न्यूक्लियर फोर्स को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved