img-fluid

उज्जैन में सिंहस्थ की तैयारियों में जुटा प्रशासन, रामघाट पर बनेगा नया पुल, संभागायुक्त ने किया क्षेत्र का निरीक्षण

August 01, 2024

उज्‍जैन (Ujjain) । उज्जैन में सिंहस्थ-2028 (Simhastha-2028) की पूर्व तैयारियों में प्रशासन अभी से जुट चुका है। पूर्व की तरह ही बुधवार को फिर संभागायुक्त संजय गुप्ता (Divisional Commissioner Sanjay Gupta) ने लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) और जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्नान घाट क्षेत्र का सघन भ्रमण कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को रामघाट और दत्त अखाड़ा को जोड़ने वाले छोटे पुल के स्थान पर नया पुल बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

बारिश के समय यातायात की निरंतर सुविधा के लिए नए पुल की ऊंचाई बाढ़ के समय के जलस्तर को देखते हुए रखी जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कार्य योजना बनाने के पूर्व पुल की ऊंचाई और घाट की ऊंचाई का तकनीकी रूप से परीक्षण कर लिया जाए, जिससे घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। निर्बाध यातायात के लिए पुल की चौड़ाई 20 मीटर तक रखी जाए।


इसी प्रकार श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत भ्रमण के दौरान संभागायुक्त गुप्ता ने दत्त अखाड़ा के सामने 12 मीटर चौड़ी नई रपट बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान लोक निर्माण विभाग सेतु के अनुविभागीय अधिकारी रवीन्द्र कटारिया, कार्यपालन यंत्री कुलदीप सिंह, कंसल्टेंट अंकित नामदेव, जल संसाधन विभाग के एसडीओ राहुल नागर, कार्यपालन यंत्री मयंक सिंह, उपयंत्री सोमेश आप्टे आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

इन सुविधाओं की ओर भी आकर्षित करवाया ध्यान
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गुप्ता ने स्नान घाट पर सीढ़ियों का चौड़ीकरण, घाटों पर महिलाओं के कपड़े बदलने का स्थान, घाटों की स्वच्छता व सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्यों के प्रस्तावों को भी सिंहस्थ कार्य योजना में शामिल करने के निर्देश दिये। संभागायुक्त गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाटों पर शिप्रा नदी के जल स्तर की सतत निगरानी की जाए और समय-समय पर रिपोर्टिंग की जाए।

बाढ़ आपदा कंट्रोल रूम चौबीस घंटे क्रियाशील रहे। बाढ़ से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने के लिये अधिकारी मुस्तैद रहें। अतिवृष्टि होने पर शिप्रा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब होने की स्थिति में घाटों व नीचले इलाकों में आपदा प्रबंधन की टीम सक्रिय रहे, ताकि वर्षाजनित जनहानि से बचा जा सके और कोई विषम परिस्थिति न बने। इसी के साथ उन्होंने निर्देश दिये कि ऐसे स्थान जहां भी पुल के ऊपर पानी बह रहा हो, वहां नागरिकों को जाने से रोका जाये व बांधों के गेट खुलने पर विशेष सतर्कता बरतें।

Share:

पेरेंट्स अपने बच्चों से दूरी बर्दाश्त नहीं, दादा-दादी का भी उतनी ही ह‍क; दिल्ली हाईकोर्ट का अहम फैसला

Thu Aug 1 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court)ने अपने एक आदेश (Order)में कहा है कि दादा-दादी का पोता या पोती (Grandparent’s grandson or granddaughter)पर उतना ही हक होता है, जितना माता-पिता या अन्य रिश्तेदार (parents or other relatives)का होता है। हाईकोर्ट ने यह टिप्पणी एक महिला को अपनी चार साल की बच्ची की दादा-दादी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved