इंदौर। राजेंद्र नगर (rajendra Nagar) की ईडब्ल्यूएस (EWS) ट्रेजर टाउन कॉलोनी में रहवासियों द्वारा पलायन की धमकी देने के बाद वहां बदला सा माहौल नजर आ रहा है। पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद कल जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे, जिन्होंने वहां रहने वाले लोगों से उनकी समस्या सुनी। ट्रेजर टाउन में एसडीएम संजय मंडलोई, तहसीलदार तथा अन्य अधिकारी ने लोगों से उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की। कॉलोनी में बढ़ते अपराधों और छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए अब 8 चौकीदार तैनात किए गए हैं। यही नहीं, दिन में 4 बार पुलिस जवान और अधिकारी पहुंचकर जानकारी ले रहे हैं। यहां लाइट की व्यवस्था भी की गई है। पुलिस बिल्डर और संबंधित एजेंसियों से मिलकर कार्य कराएगी। बताया जा रहा है कि पिछले 3 सालों से यहां दो गुटों की आपसी खींचतान के चलते रहवासी संघ का गठन भी नहीं हो पाया था। यही कारण रहा कि विकास कार्य नहीं हो पाया। कोई भी कॉलोनी के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं था
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved