श्रीनगर । पूर्व मुख्यमंत्री तथा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रधान महबूबा मुफ्ती पर प्रशासन ने एक बार फिर अपने घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है। पुलिस के अनुसार यह कदम महबूबा मुफ्ती की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है।
बीते मंगलवार को महबूबा मुफ्ती बडगाम में गुज्जर परिवारों से मिलने जाने वाले थी परंतु जिला प्रशासन ने उन्हें जाने की अनुमति नहीं दी और उन्हें अपने ही घर में नजरबंद कर दिया। जिला प्रशासन ने महबूबा मुफ्ती के घर के बाहर व गुपकार रोड पर सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा कर दिया है। महबूबा मुफ्ती ने ट्विट करके इसे प्रशासन की मनमर्जी करार दिया।
बता दें कि पहाड़ी इलाकों में रह रहे कुछ गुज्जर परिवारों को प्रशासन ने जमीनें खाली करने के निर्देश दिए हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद महबूबा मुफ्ती इन गुज्जर परिवारों के साथ मिलने के लिए जाने वाली थी। प्रशासन के इन कदमों का महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने कड़ा विरोध जताया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved