• img-fluid

    शहर को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए प्रशासन ने कराया एलाउंसमेंट

  • November 15, 2022

    • इधर नगर पालिका में व्यापारी सगठनों की अध्यक्ष ने ली बैठक

    सिरोंज। पिछले दिनों विधायक उमाकांत शर्मा जब मंडी का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे तो किसान तथा अन्य लोगों ने अतिक्रमण के कारण हो रही समस्याओं के समक्ष रखी थी, जिसके बाद विधायक ने एसडीएम एसडीओपी सहित प्रशासनिक अमले को हटाने के निर्देश दिए थे । उनके निर्देशों के बाद नगर पालिका प्रशासन के अधिकारी हरकत में आते हुए नजर आ रहे हैं। सोमवार को नगरपालिका ने सुबह से ही शहर में एलाउंसमेंट करवा कर सीमा रेखा के अंदर सामान रखने हिदायद व्यापारी गणों को दी तथा व सीमा रेखा के बाहर अतिक्रमण करके सामान पर सामग्री जप्त करने तथा वैधानिक कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए सभी को सूचित किया दूसरी ओर शाम के समय नगर पालिका अध्यक्ष मनमोहन साहू, उपाध्यक्ष मनोज साईं नाथ, तहसीलदार संतोष बिटोलिया, थाना प्रभारी बृजेश भार्गव, पार्षदगण, विभिन्न व्यापारी सगठनों के अध्यक्ष सदस्यों की मौजूदगी में बैठक हुई जिसमें सबसे पहले अध्यक्ष ने सभी व्यापारियों से सुझाव ले तो व्यापारी गणों ने बताया कि नाली के बाहर का जो भी अतिक्रमण है उसको हटाने के लिए व्यापारी तैयार है। नाली के बाहर कोई भी सामग्री रखता है तो उस पर कार्रवाई करें हम व्यापारीगण पूरा सहयोग करेंगे शहर के हित प्रशासन के द्वारा जो कदम उठाया है उसमें हम सहयोग करेंगे दूसरी और अनावश्यक रूप से व्यापारी गणों को परेशान ना कि जाएं ऐसा किया गया तो हम उसका विरोध भी करेंगे।


    मुख्य बाजार से लेकर शहर की चौड़ी सड़कों पर भी अतिक्रमण होने के कारण दो पहिया वाहन चालकों से लेकर चार पहिया वाहन चालकों को अतिक्रमण के कारण हर दिन दो-चार होना पड़ता है बस स्टैंड से लेकर मंडी रोड के तो हालात इतने खराब रहते हैं कि यहां पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है इन सड़कों पर 40 फिट तक अतिक्रमण दोनों तरफ से हो जाता है, इसकी वजह से सड़क 20 फुट की ही बचती है वाहनों के आने-जाने के दौरान जाम के हालात निर्मित होते हैं। इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए शासन प्रशासन के अधिकारियों को संयुक्त रूप से टीम बनाकर एक तरफ से कार्रवाई करनी होगी तभी नगर अतिक्रमण मुक्त हो जाएगा किसी भी तरह का पक्षपात शासन नहीं करना होगा तभी कार्यवाही हो पाएगी दूसरी ओर मुहिम को अंतिम छोर तक अंजाम देकर बंद करना होगा । देखना है कि विधायक के सख्त तेवरों के बाद शासन प्रशासन के अधिकारी कितनी जल्दी नगर को अतिक्रमण मुक्त कर पाएंगे या फिर बैठक पा एलाउंसमेंट करके खानापूर्ति कर देंगे और कार्रवाई हमेशा की तरह दिखावा बंद कर रहा जाएगी वहीं शहर इसी तरह अतिक्रमण की चपेट में फंसता जाएगा।

    इनका कहना है…
    सभी व्यापारियों से सुझाव दिए हैं सभी ने सहयोग करने की बात कही है शासन प्रशासन मिलकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा।
    मनमोहन साहू, नगर पालिका अध्यक्ष सिरोंज

    Share:

    संयुक्त मोर्चा ने आज से शुरु की देशव्यापी हड़ताल

    Tue Nov 15 , 2022
    जबलपुर। प्रदेश में अपने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर आशा आशा आशा सहयोगी कार्यकर्ता लंबे समय से प्रदर्शन कर रही हैं। वही एनएचएम द्वारा इनकी मांगों की लगातार अनदेखी की जाती रही है, जिससे गुस्सा, आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा के द्वारा 14 से 19 नवंबर तक प्रदेश व्यापी हड़ताल शुरू कर दी गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved