• img-fluid

    प्रशासन लोगों को वोट करने से रोक रहा है – अखिलेश यादव

  • December 05, 2022


    नई दिल्ली । अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मीडिया को संबोधित कर (Addressing the Media) आरोप लगाया कि (Alleged that) प्रशासन (Administration) लोगों (People) को वोट करने से (From Voting) रोक रहा है (Is Stopping) । इस दौरान उनके साथ डिंपल यादव भी मौजूद थी। उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव की वोटिंग जारी है। मैनपुरी में समाजवादी पार्टी अपने संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई सीट को बचाने की मजबूत लड़ाई लड़ रही है।


    मैनपुरी चुनाव में मतदान के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर लोगों को वोट ना डालने देने का आरोप लगाया है। उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं नहीं जानता कि मतदान शुरू होने से पहले ही प्रशासन किसके इशारे पर काम कर रहा है। प्रशासन को क्या ब्रीफिंग दी गई है? सुबह से लगातार शिकायतें आ रही हैं। पुलिस लोगों को वोट नहीं डालने दे रही है।

    सपा सांसद राम गोपाल यादव ने आज मैनपुरी उपचुनाव के लिए वोट डाला। उन्होने कहा कि डिंपल यादव नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को जितने वोट मिले थे उससे तीन गुना ज्यादा वोट से जीत होगी। उन्होने कहा कि रामपुर में वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। एसएसपी वही हैं जिन्हें चुनाव के दौरान मेरी शिकायत पर फिरोजाबाद से हटा दिया गया था। ये एसएसपी पिछली बार भी थे और अब भी हैं। सुनने वाला कोई नहीं है, लेकिन जनता सबसे ऊपर है।

    समाजवादी पार्टी के संरक्षक दिवंगत मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने इटावा के सैफई स्थित अभिनव विद्यालय में अपना वोट डाला है। इस दौरान उन्होने कहा कि सपा भारी अंतर से जीतने जा रही है। कोई अन्य राजनीतिक दल मुकाबले में नहीं है।

    रामपुर सदर, खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर भी आज उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इन उपचुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक 3 बजे तक कुरहानी (बिहार) में 54%, पदमपुर (ओडिशा) में 51%, सरदाशहर (राजस्थान) में 53%, रामपुर (यूपी) में 52%, खतौली में 50% और भानुप्रतापपुर (छत्तीसगढ़) में 58% मतदान हुआ है।

    Share:

    योगी सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, नई योजनाओं पर खर्च होंगे 14 हजार करोड़

    Mon Dec 5 , 2022
    लखनऊ: यूपी विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री ने अनुपूरक बजट पेश किया. इस बजट में नई योजनाओं के लिए 14000 करोड़ रुपए का प्रस्ताव किया गया. इस दौरान सपा के विधायकों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. समाजवादी पार्टी के विधायकों ने मौजूद सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. प्रदर्शन के दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved