- मात्र पोस्टर लगा दिया और हो गई कर्तव्य की इतिश्री-50 से अधिक लोग थे जर्जर मकान पर
उज्जैन। बारिश के दिनों में जर्जर मकान गिर जाते हैं। कल तोपखाना क्षेत्र के अमरपुरा में एक जर्जर मकान गिर गया और उसमें एक महिला की मौत हो गई व उसका बेटा घायल हो गया। इससे भी नगर निगम सबक नहीं ले रहा है। शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। इसीलिए सवारी मार्ग पर जर्जर मकानों को हटाने की कार्रवाई ठीक ढंग से नहीं हो रही है।
सवारी मार्ग पर ढाबा रोड तथा कार्तिक चौक एवं अन्य क्षेत्रों में जर्जर मकानों की संख्या करीब 10 से अधिक है। इन मकानों पर नगर निगम ने सिर्फ पोस्टर लगा दिए हैं और काम पूरा कर लिया है, ना वहाँ पर नगर निगम के कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया और न ही कोई सावधानी रखी है। पोस्टर लगाने से काम पूरा नहीं होता है, क्योंकि इन जर्जर मकानों पर 50 से अधिक लोग खड़े थे और उतने ही लोग नीचे भी खड़े थे। यदि यह मकान गिरते हैं तो इसकी चपेट में कई लोग आ सकते हैं। सवारी के दौरान बड़ी संख्या में ध्वनि वाले यंत्र भी रहते हैं और ध्वनि से कच्चे मकान गिर जाते हैं। सवारी के दौरान यदि कोई मकान गिरा तो बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन को इस मामले में फैसला करना चाहिए। अभी 4 से 5 सवारी और निकालना है, ऐसे में इन मकानों को हटाने या उनके सामने जाल लगवाना चाहिए ताकि कोई हादसा ना हो।