भोपाल। राजधानी के मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर ईरानियों द्वारा अवैध कब्जा कर किए निर्माण को आज सुबह प्रशासन के बुल्डोजर ने ध्वस्त कर दिया। उक्त निर्माण करीब 68 साल पुराना बताया जा रहा है। पिछले दिनों ईरानियों ने पुलिस टीम पर हमला किया था। इस कार्रवाई को हमले के जवाब के तौर पर जोड़कर देखा जा रहा है। निगम अधिकारियों ने बताया कि 12 हजार वर्ग फीट बने ईरानियों के अवैध आशियानों को पूरी तरह से जमीदोज किया जाएगा। पूरी कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की जा रही है। डेरे की ओर आने वाले तमाम मार्गों को बेरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार भोपाल रेलवे स्टेशन के पास बने ईरानी डेरे पर आज सुबह 7:00 बजे से पुलिस- प्रशासन का मुस्तैद हो गया था। यहां जिला प्रशासन ने 12 हजार वर्ग फीट के अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रहा है। यह कार्रवाई हुसैनी जनकल्याण समिति के नाम से रेलवे स्टेशन के पास की 12 हजार वर्ग मीटर की जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में की जा रही है। जिसे 2017 में कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सरकारी जमीन बताया था, लेकिन अब तक यहां से अवैध कब्जा नहीं हटाया गया था। विगत दिनों पुलिस कर्मियों पर हमले के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाइ, हालांकि दो दिन पहले या कार्रवाई होनी थी लेकिन पुलिस बल स्थानांतरित होने के कारण कार्रवाई स्थगित कर दी गई थी। पुलिस और प्रशासन ने हाईकोर्ट के फैसले के आधार पर पूरे क्षेत्र की नपती कराई। जिसमे ईरानी डेरा अवैध पाया गया। जिस पर अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया है। जिसके चलते पुलिस और नगर-निगम की टीम यह कार्रवाई कर
रही है।
क्यों टलती रही कार्रवाई?
ईरानी तीन साल पहले इस जमीन का केस हार चुके थे। इसके बाद भी प्रशासन ने इस जमीन को खाली कराने की कोई कोशिश नहीं की थी। तब से ही ईरानियों का इस क्षेत्र में प्रकोप जारी है। इन तीन सालों में ईरानियों ने कई अन्य अवैध कमर्शियल निर्माण किए। सरकारी भूमि पर दुकाने बनाकर जमकर चांदी काटी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved