• img-fluid

    प्रशासन ने अवैध कॉलोनी काटने वाले चार भू माफियाओं के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

  • March 16, 2022

    इंदौर। जिला प्रशासन द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कॉलोनी काटने वाले भू माफियाओं की जांच पड़ताल कर पोल खुलने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र सांवेर के एक गांव में अवैध कॉलोनी काटने वाले चार भू माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

    एसडीएम रविश श्रीवास्तव ने बताया कि सांवेर के ग्राम रावेर में सर्वे नंबर 184/1/1, 72/ 3/2/1, 72/3/3/2 कुल रकबा 2.364 हेक्टेयर जमीन पर भूमाफिया गोविंदा शर्मा पिता सोमनाथ शर्मा निवासी महाकाल चौराहा उज्जैन, अनिल पिता मोतीलाल जैन, राजेंद्र पिता संतोष जैन तथा मनोज पिता संतोष जैन तीनों निवासी सांवेर ने अवैध कॉलोनी काटी है। सांवेर के तहसीलदार तपिश पांडे सहित आरआई और पटवारी ने जांच की। जांच में खुलासा हुआ है कि इन भू माफियाओं ने नियम-कानून की धज्जियां उड़ाते हुए प्लाट काटकर बेच दिए हैं। तहसीलदार ने इन चारों के खिलाफ पुलिस थाना सांवेर में विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाया है।


    1 दर्जन से अधिक लोगों को बेचे भूखंड…5 मकान भी बन गए

    कालोनाइजरों द्वारा अवैध कॉलोनी काटकर सीमेंट की सड़कें, नाली निर्माण व बाउंड्रीवॉल बनाकर लगभग एक दर्जन लोगों को भूखंड भी बेच दिए गए हैं। कॉलोनी में एक बड़ी पानी की टंकी भी बनाई जा रही है, जो अधूरी है। वर्तमान में 5 खरीदार मकान भी बनवा रहे हैं।

    Share:

    लौटी रौनक, बंद हुई आधी से ज्यादा बसें फिर शुरू

    Wed Mar 16 , 2022
    इंदौर से दूसरे राज्यों के लिए चलने वाली बसों का संचालन बढ़ा ठ्ठ सुविधाएं मिलीं ठ्ठ होली के कारण भी यात्री बढ़े इंदौर। कोरोना के कारण दो साल से मंदी की मार झेल रहे बस व्यवसाय को अब थोड़ी राहत मिलने लगी है। कोरोना का असर कम होने से बसों में यात्री संख्या में एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved