• img-fluid

    प्रशासन फेल हुआ तो हम हाथ में लेंगे कानून…उपचुनाव की वोटिंग से पहले जीतू पटवारी बड़ा बयान

  • November 11, 2024

    विजयपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट (Vijaypur and Budhni assembly seats) पर दो दिन बाद वोटिंग होनी है, लेकिन मतदान से पहले प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) ने वोटिंग से पहले बड़ा बयान दिया है, उनका कहना है कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता चुनाव को लेकर ट्रेंड हैं. इसके अलावा उनका कहना है कि विजयपुर विधानसभा सीट के सभी बॉर्डरों पर हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता तैनात रहेंगे. वहीं अगर दोनों में किसी भी विधानसभा सीट पर प्रशासन फेल हुआ तो हम कानून हाथ में लेंगे.

    जीतू पटवारी ने कहा ‘हमने हर स्थिति से निपटने के लिए कार्यकर्ताओ को ट्रेंड किया है, भाजपा उप चुनाव में प्रशासन का दुरूपयोग करेंगी, जहां कांग्रेस को लगेगा कि प्रशासन असफल हुआ तो फिर हम हाथ में लेंगे कानून, बीजेपी अगर चाहती है कि वह पैसे देकर या डराकर धमकाकर यह चुनाव जीतना चाहती है तो ऐसा नहीं होगा. विजयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 50 हजार से भी ज्यादा वोट से जीतेंगे. कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं.’


    वहीं विजयपुर विधानसभा सीट की सीमाएं राजस्थान से लगी हुई हैं, ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने यहां कार्यकर्ताओं को तैनात करने की बात कही है. बताया जा रहा है कि जीतू पटवारी खुद भी श्योपुर जिला मुख्यालय पर रहेंगे. जीतू पटवारी मतदान वाली सुबह राजस्थान के रास्ते श्योपुर के कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं से लगातार वोटिंग का अपडेट लेंगे.

    बता दें कि विजयपुर विधानसभा सीट पर सियासी पारा गर्मा गया है. दरअसल, कांग्रेस और बीजेपी यहां लगातार आमने-सामने नजर आ रही है, प्रचार के दौरान भी दोनों बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर जुबानी जंग देखी गई है. जबकि अब वोटिंग को लेकर भी सियासी दल आमने-सामने नजर आ रहे हैं.

    Share:

    MP के स्कूलों में अब महीने में 1 दिन होगा बैगलेस-डे, निर्देश जारी

    Mon Nov 11 , 2024
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्कूली बच्चों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। बच्चों को राहत देने के लिए सरकारी स्कूलों में बड़े बदलाव (Big changes in government schools of MP) की तैयारी है। जानकारी के लिए बता दें कि अब महीने में एक दिन स्कूलों में बैग-लेस डे मनाया जाएगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved