भोपाल। जिले में त्यौहारों और अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाने अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई हैं। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने प्रशासन और पुलिस अफसरों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। आज बकरीद है। लॉकडाउन के कारण वैसे तो शहर में पूरी तरह चौकसी है। फिर भी पुलिस सतर्क है।
आज शहर के प्रमुख चौक-चौराहों के साथ कॉलोनियों में भी पुलिस तैनात है। उधर, कलेक्टर कार्यालय के आदेश के मुताबिक सभी उपखंड मजिस्ट्रेट और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट यानी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र में ईदुज्जाुहा 1 अगस्त, रक्षाबंधन 3 अगस्त और कजलियां पर्व 4 अगस्त तथा 5 अगस्त को अयोध्या में राममंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम के दिन कानून व्यवस्था बनाए रखें। किसी भी सूचना को तत्काल कंट्रोल रूम या वरिष्ठ अफसरों को बताना होगा। सभी चौराहों तिराहों पर पुलिस बल पर्याप्त संख्या में तैनात रहेगा। वहीं अफसर रात में भी गश्त करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved