• img-fluid

    हिंगोनिया और कनाडिय़ा में कांकड़ की जमीन पर बनाई गई झोपडिय़ा ढहाने पहुंचा प्रशासन और निगम का अमला

  • March 06, 2024

    • बड़ी संख्या में सरकारी जमीन पर बना ली झोपडिय़ां, पुलिस बल लेकर पहुंचे कार्रवाई करने

    इंदौर। हिंगोनिया से कनाडिय़ा के बीच सरकारी कांकड़ पर कई लोगों द्वारा अवैध रूप से झुग्गियां बना ली गई थीं। वहां आज प्रशासन के कई आला अधिकारियों के साथ निगम का अमला कार्रवाई के लिए पहुंची है। आज सुबह 9 बजे के लगभग प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर निगम का अमला कनाडिय़ा थाने पहुंचा। वहां से पुलिस बल लेने के बाद निगम, प्रशासन और पुलिस का अमला हिंगोनिया क्षेत्र में पहुंचा।


    हिंगोनिया से लेकर कनाडिय़ा में कांकड़ की जमीन पर बड़ी संख्या में लोगों ने कब्जे कर अवैध रूप से झुग्गियां बना ली हैं। इनकी संख्या 80 से 100 के आसपास बताई जाती है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पुलिस बल साथ लेकर कार्रवाई की जाएगी, वहां हंगामा न हो, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी साथ लिया गया है और दोपहर में सारी झुग्गियां हटाकर कई लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मल्टियों में फ्लैट भी देने की कार्रवाई मौके पर की जाएगी और कुछ की शिफ्टिंग भी कराई जाना है।

    Share:

    बिजली चोरी के मामलों में 50 हजार तक के ही समझौते

    Wed Mar 6 , 2024
    तीन दिन बाद लोक अदालत, राशि की बाध्यता से बिजली उपभोक्ता व अधिकारी मायूस इंदौर। राष्ट्रीय लोक अदालत 9 मार्च को देश में आयोजित की जाएगी। इसमें समझौते के तहत प्रकरणों का निराकरण किया जाता है। बिजली कंपनी द्वारा मालवा-निमाड़ में 44 स्थानों पर लोक अदालत के माध्यम से बिजली प्रकरणों में समझौते एवं छूट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved