एडिलेड टेस्ट। भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट खोकर 233 रन बना लिये हैं। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए, वहीं पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भी अहम पारियां खेली। खेल खत्म होने तक ऋद्धिमान साहा 9 और रविचंद्रन अश्विन 15 रन बनाकर खेल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने दो विकेट लिए.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हुई। एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम पहला डे-नाइट टेस्ट मैच में टॉस भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही थी. मैच की दूसरी ही गेंद पर ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद मयान अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा के बीच 32 रन की एक छोटी से साझेदारी हुई थी. इसी बीच मयंक अग्रवाल भी पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए थे. पृथ्वी शॉ जहां अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. वहीं मयंक अग्रवाल मात्र 17 रन ही बना पाए थे.
सलामी बल्लेबाजों के जल्दी पवेलियन जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली के बीच 68 रन की एक अच्छी साझेदारी हुई थी. चेतेश्वर पुजारा (43 रन) टीम के 100 रन के स्कोर में नाथन लियोन की गेंद पर मार्नस लाबूशेन को कैच थमा बैठे थे. इसके बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने 88 रन की शानदार साझेदारी की थी, लेकिन टीम के 188 रन के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली (74 रन) रन आउट हो गए थे. इसके कुछ देर बाद अजिंक्य रहाणे (42 रन) भी टीम के 196 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे. टीम के 206 रन के स्कोर पर हनुमा विहारी (16 रन) भी जोश हेजलवुड की गेंद पर एलपीडब्लू हो गए थे.
भारत की टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए है. पहले दिन का खेल होने तक क्रीज में रविचंद्रन अश्विन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं रिद्धिमान साहा 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले दिन के खेल में मिचेल स्टार्क ने जहां 2 विकेट हासिल किये. वहीं पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट हासिल किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved