मुंबई (Mumbai) ! शहर में हर तरफ गड्ढों का साम्राज्य (kingdom of pits) दिखाई दे रहा है। ऐसे समय में सड़कों के कामों और मरम्मत का ठेका लेनेवाले घातियों के ठेकेदार मित्र कहां चले गए हैं? राज्य में कानून व्यवस्था (Law and order) को बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिसवालों पर होती है। लेकिन आज ऐसी नौबत आ गई है कि पुलिसवालों को सड़कों पर मौजूद गड्ढों को पाटना पड़ रहा है। यह गंभीर बात है। इससे पहले शहर ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में ऐसा कभी नहीं हुआ था। किसी भी सरकार ने पुलिसवालों को ऐसे कामों में शामिल नहीं किया था।
शहर के सड़क घोटाले को लेकर आदित्य ठाकरे ने आवाज उठाई थी। एक बार फिर उन्होंने सड़कों की दुरावस्था का खुलासा करते हुए घाती सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स के अपने आधिकारिक अकाउंट से वीडियो के साथ एक पोस्ट साझा किया है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह मुंबई पुलिस शहर के गड्ढों को पाटने का काम कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved