आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की फिल्म ‘ओम : द बेटल विदइन’ का शानदार टीजर गुरुवार को मेकर्स ने जारी कर दिया है। फिल्म के इस टीजर को आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा-‘ एक लड़ाई को जीतने के लिए उसे कई बार लड़ना पड़ता है। ‘ओम’ का टीजर जारी!’
फिल्म के इस टीजर में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं। टीजर की शुरुआत में आदित्य रॉय कपूर को कहते सुना जा सकता है कि ‘मुझे कुछ याद नहीं’। इसके बाद बैकग्राउंड में एक आवाज आती है जो कहता है कि ‘भाग ऋषि भाग’..वहीं एक बच्ची की ‘पापा’ चिल्लाते हुए आवाज भी सुनाई देती है। इसके बाद स्क्रीन पर जोरदार एक्शन शुरू हो जाता है और आदित्य रॉय कपूर कहते हैं कि ‘एक लड़ाई को जीतने के लिए उसे कई बार लड़ना पड़ता है।’
गौरतलब है,ओम: द बैटल विदइन की घोषणा दिसंबर 2020 में हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री संजना सांघी भी लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा ने किया है,जबकि फिल्म को जी स्टूडियोज, अहमद खान और शायरा खान प्रड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 1 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved