img-fluid

Ananya Panday संग शादी करेंगे Aditya Roy Kapoor? वेडिंग प्लान्स पर बोले- अगर होगी तो…

August 04, 2022


नई दिल्ली: अनन्या पांडे इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि अनन्या पांडे बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं. करण जौहर भी अपने चैट शो में अनन्या और आदित्य के रिलेशनशिप में होने का हिंट देते दिखे थे. अनन्या ने बताया था कि उन्हें आदित्य हॉट लगते हैं. अब आदित्य रॉय कपूर ने अपने मैरिज प्लान्स पर बात की है.

शादी पर क्या बोले आदित्य?
आदित्य रॉय कपूर ने ईटाइम्स संग बातचीत में अपने वेडिंग प्लान्स भी बताए. शादी के सवाल पर आदित्य ने कहा- मैं शादी में बिल्कुल यकीन रखता हूं. अगर होगी तो हो जाएगी. ये कुछ ऐसा नहीं है, जिसे मैं मेनिफेस्ट करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं हर दिन को वैसे ही लेता हूं जैसे कि आता है, इसलिए अगर शादी होनी है, तो होगी. मैंने अभी कोई प्लान्स नहीं बनाए हैं.


आदित्य को किन चीजों में मिलता है सुकून?
आदित्य ने बताया कि उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताना काफी पसंद है. एक्टर ने कहा- फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना, मेरा गिटार बजाना, स्पोर्ट और ट्रैवल करने में मुझे सुकून मिलता है. जब आप ट्रैवल करते हैं तो आप हमेशा रिफ्रेश होकर लौटते हैं. आपका चीजों को देखने का नजरिया बदल जाता है, तो इसमें बहुत सुकून मिलता है.

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे ने ऑफिशियली अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट नहीं किया है. लेकिन दोनों के अफेयर की खबरें टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. आदित्य के नाम पर करण के शो में अनन्या ब्लश करती दिखी थीं. करण जौहर ने भी अनन्या को आदित्य के नाम से टीज किया था. अब फैंस बस यही चाहते हैं कि दोनों अपना रिलेशनशिप को कंफर्म कर दें और हमेशा एक दूसरे के साथ रहें.

Share:

बॉलीवुड पर भड़के WWE रेसलर वीर महान, फिल्मों के बहिष्कार की मांग कर पूछा- किसने हक दिया...

Thu Aug 4 , 2022
डेस्क। सोशल मीडिया पर बायकॉट का ट्रेंड चल पड़ा है। हिंदी इंडस्ट्री की कोई नई रिलीज हो और ट्विटर पर बायकॉट ट्रेंड न हो ऐसा नहीं हो सकता है। आमिर खान के विवादित बयानों की वजह से पहले बायकॉट लाल सिंह चड्ढा का ट्रेंड शुरू हुआ। फिर फिल्म ‘ओएमजी’ के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved