img-fluid

गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग दिसंबर में सात फेरे लेंगे आदित्य नारायण, हनीमून प्लान भी बनाया

November 05, 2020

मशहूर सिंगर उदित नारायण के लाडले बेटे व सिंगर, एक्टर और एंकर आदित्य नारायण इस साल एक दिसंबर में अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग सात फेरे लेंगे। इसकी जानकारी खुद आदित्य ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दी। 2 दिसंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल होंगे। इसके अलावा संगीत फंक्शन भी रिसेप्शन वाले दिन ही रखा गया है। शादी के आउटफिट्स श्वेता ने खुद डिजाइन किए हैं। बता दें कि श्वेता अग्रवाल एक्ट्रेस होने के साथ फैशन डिजाइनर भी हैं। कई सालों से वह आदित्य के कपड़े डिजाइन कर रही हैं।
इस तस्वीर में आदित्य अपनी गर्लफ्रेंड व अभिनेत्री श्वेता अग्रवाल के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए आदित्य ने लिखा-”हम दोनों शादी कर रहे हैं। मैं दुनिया का सबसे लकी इंसान हूं कि मुझे श्वेता जैसी सोलमेट मिली है। हम दोनों 11 साल पहले मिले और फाइनली हम इस दिसम्बर में शादी करने जा रहे हैं। हम दोनों बहुत ही प्राइवेट इंसान हैं, इसलिए हम दोनों ने अपनी शादी को भी प्राइवेट रखने का फैसला किया है। मैं शादी की तैयारियों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहा हूं। मैं आप सभी से कुछ दिनों के बाद मिलता हूं। कहा था ना..कभी ना कभी तो मिलोगे कहीं पे हमको यकीन है।’

आदित्य के इस पोस्ट के बाद फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। आदित्य और श्वेता की मुलाकात साल 2010 में विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म ‘शापित’ के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में आदित्य और श्वेता दोनों ही लीड रोल में थे। इसी फिल्म के सेट पर दोनों की दोस्ती हुई थी और धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को पसंद करने और दोनों को एक -दूसरे से प्यार हो गया और अब लम्बे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आदित्य और श्वेता कोरोना काल के बीच इसी साल दिसंबर में शादी करने जा रहे हैं। कोरोना काल के कारण इस शादी समारोह में सिर्फ परिवार और कुछ करीबी रिश्तेदार ही मौजूद रहेंगे।
वहीं हनीमून के बारे में बात करते हुए आदित्य कहते हैं कि हम दोनों गुलमर्ग, कश्मीर जाने का प्लान कर रहे हैं। श्वेता को स्कींग करना बहुत पसंद है। सर्दियों में गुलमर्ग जाना शानदार रहेगा। अगर चीजें ठीक होती हैं तो हम वहीं जाएंगे।

Share:

अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी से खुश अन्वय नाईक का परिवार

Thu Nov 5 , 2020
मुंबई। खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami) की गिरफ्तारी पर पीड़ित परिवार ने तसल्ली जताई है। इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक की पत्नी और बेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमें गोस्वामी की गिरफ्तारी से तसल्ली मिली है। हम पर पहले पुलिस से इस बात का बहुत दबाव था कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved