आदित्य नारायण Aditya Narayan) और श्वेता अग्रवाल (Shweta Aggarwal) इस समय अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। 1 दिसंबर को आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल जल्द अपने करीबियों की मौजूदगी में शादी कर लही है। शादी के बाद आदित्य और श्वेता ने एक रिसेप्शन पार्टी रखी। रिसेप्शन पार्टी में भी 50-50 मेहमान ही शामिल हुए थे। शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हुई दिखाई दी थीं।
अब श्वेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह शादी के बाद की रस्में निभा रही हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि श्वेता अपनी सास दीपा नारायण के साथ कुछ बना रही हैं।
आदित्य (Aditya Narayan) इस मौके पर श्वेता के साथ मजाक करते हैं और कहते हैं, टेस्ट में कोई कसर नहीं छूटनी चाहिए वरना जाओ अपने ससुराल वालों के पास। फिर जब सब उन्हें ठीक करते हैं कि ससुराल नहीं मायके वालों के पास तो आदित्य कहते हैं हां मायके वालों के पास। आदित्य की बात सुनकर श्वेता भी अपनी हंसी नहीं रोक पातीं।
विदित हो कि सिंगर आदित्य नारायण ने 1 दिसंबर को मंगेतर श्वेता अग्रवाल से मंदिर में शादी की। श्वेता के साथ सात फेरे लेने के बाद आदित्य बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि श्वेता से शादी से करना सपना सच होने जैसा है। आदित्य ने शादी से पहले श्वेता को 11 साल तक डेट किया है।
हाल ही में बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में आदित्य ने कहा, ‘श्वेता और मै शादीशुदा है यह ख्वाब जैसा महसूस होता है। यह एक सपने जैसा है, जो सच हो गया। मैं श्वेता के सिवाय किसी और के साथ अपनी लाइफ बिताने के बार में सोच भी नहीं सकता हूं। उन्होंने मुझे एक अच्छा इंसान बनने में मदद की है। श्वेता वह शख्स है जिनके साथ में मैं वह होता हूं जो कि मैं हूं।’
शादी के दौरान आदित्य नारायण का पजामा फट गया था तो ऐसे में उन्हें अपने एक दोस्त की मदद लेनी पड़ी। स्पॉटबॉय के साथ इंटरव्यू के दौरान आदित्य से पूछा गया शादी के दौरान आपका सबसे यादगार पल कौन-सा रहा? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मुझे मेरे दोस्त का पजामा पहनना पड़ा था। जब श्ववेता को वरमाला पहनाने के लिए मुझे उठाया गया तो मेरा पजामा फट गया था। ऐसे में फेरों के लिए मुझे दोस्त से उनका पजामा मांगना पड़ा। शुक्र है कि मेरी और मेरे दोस्त की कद-काठी एक जैसी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved