नई दिल्ली: इसरो ने भारत के पहले सूर्य मिशन (Solar Mission) ‘आदित्य-एल1’ (Aditya-L1) की लॉन्चिंग की उल्टी गिनती शुरू कर दी है. आज सुबह 11:50 बजे श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से इसे लॉन्च किया जाएगा. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या ISRO का आदित्य-L1 मिशन सूर्य पर लैंड करेगा. तो इसका आसान जवाब है नहीं. धरती से सूरज की दूरी करीब 15 करोड़ किलोमीटर है. आदित्य-L1 मिशन धरती से 15 लाख किलोमीटर दूर स्थित L1 यानी लैग्रेंज पॉइंट 1 पर जाएगा. इस स्थान से सूरज की दूरी 14.85 करोड़ किलोमीटर है. आदित्य-L1 इसी लैग्रेंज पॉइंट से सूर्य का अध्ययन करेगा. यहां तक पहुंचने में इसे 4 महीने (करीब 127 दिन) लगेंगे.
क्या है L1 यानी लैरेंज प्वाइंट वन?
इस मिशन को लेकर लोगों के मन में दूसरा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर यह लैग्रेंज पॉइंट क्या है? दरअसल, यह अंतरिक्ष में मौजूद ऐसी जगह है जो धरती और सूरज के बीच सीधी रेखा में पड़ती है. यह बिंदु धरती से 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. सूर्य की अपनी गुरुत्वाकर्षण शक्ति है, तो पृथ्वी की अपनी. अंतरिक्ष में जहां पर पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण शक्ति का असर खत्म होता है और सूरज की गुरुत्वाकर्षण शक्ति का असर शुरू होता है, इसी पॉइंट को लैग्रेंज पॉइंट कहा जाता है. मिशन आदित्य-L1 को इसी पॉइंट पर तैनात किया जाएगा.
गौरतलब हो कि पृथ्वी और सूरज दोनों की ग्रैविटी की जो सीमा है, वहां कोई छोटी वस्तु लंबे समय तक रह सकती है. आदित्य-L1 दोनों ग्रहों की ग्रैविटी के बीच फंसा रहेगा. इससे आदित्य-L1 के ईंधन की खपत कम होगी और वह ज्यादा दिन तक काम कर सकेगा. सूरज की सतह से थोड़ा ऊपर जिसे फोटोस्फेयर कहा जाता है, उसका तापमान करीब 5500 डिग्री सेल्सियल रहता है. वहीं उसके केंद्र का तापमान अधिकतम 1.50 करोड़ डिग्री सेल्सियस रहता है. ऐसे में किसी अंतरिक्षयान का वहां जाना संभव नहीं है. इसलिए आदित्य-एल1 को लैग्रेंज पॉइंट पर स्थिर रखा जाएगा.
क्या काम करेगा आदित्य-L1?
आदित्य-L1 सूरज के कोरोना से निकलने वाली गर्मी और गर्म हवाओं का अध्ययन करेगा. इसके साथ ही सौर हवाओं के विभाजन और तापमान का भी अध्ययन करेगा. इसके अलावा वह सौर वायुमंडल को समझने का प्रयास करेगा. इसमें विभिन्न तरंग बैंडों में प्रकाशमंडल, क्रोमोस्फीयर और सूर्य की बाहरी परतों (कोरोना) का निरीक्षण करने के लिए सात पेलोड लगाए गए हैं.
आदित्य-L1 के साथ कौन-कौन से पेलोड्स
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved