• img-fluid

    पृथ्वी और चंद्रमा की सेल्फी और तस्वीरें ली आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान ने – इसरो

  • September 07, 2023


    चेन्नई । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने गुरुवार को कहा कि आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान (Aditya-L1 Spacecraft) ने पृथ्वी और चंद्रमा (Earth and Moon) की सेल्फी और तस्वीरें ली (Took Selfies and Pictures) । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुसार, सूर्य-पृथ्वी लैग्रेंज बिंदु (एल1) के लिए निर्धारित आदित्य-एल1 ने एक सेल्फी ली है और साथ ही पृथ्वी और चंद्रमा की तस्वीरें भी ली हैं। इसरो ने तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपलोड की हैं।


    भारत की अंतरिक्ष आधारित सौर वेधशाला, आदित्य-एल1 को 2 सितंबर को ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान -एक्सएल (पीएसएलवी-एक्सएल) संस्करण नामक एक भारतीय रॉकेट द्वारा निम्न पृथ्वी कक्षा (एलईओ) में कक्षा में स्थापित किया गया था। तब से इसरो द्वारा अंतरिक्ष यान की कक्षा दो बार बढ़ाई गई है।

    जैसे ही अंतरिक्ष यान लैग्रेंज पॉइंट (एल1) की ओर यात्रा करेगा, यह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र से बाहर निकल जाएगा। एसओआई से बाहर निकलने के बाद, क्रूज़ चरण शुरू हो जाएगा और बाद में अंतरिक्ष यान को एल 1 के चारों ओर एक बड़ी प्रभामंडल कक्षा में इंजेक्ट किया जाएगा – वह बिंदु जहां दो बड़े पिंडों – सूर्य और पृथ्वी – का गुरुत्वाकर्षण खिंचाव बराबर होगा और इसलिए अंतरिक्ष यान किसी भी ग्रह की ओर गुरुत्वाकर्षण नहीं करेगा। लॉन्च से एल1 तक की कुल यात्रा में आदित्य-एल1 को लगभग चार महीने लगेंगे और पृथ्वी से दूरी लगभग 1.5 मिलियन किमी होगी।

    Share:

    राज्यपाल की मंजूरी की जरूरत नहीं, ममता बनर्जी ने क्यों कही ये बड़ी बात

    Thu Sep 7 , 2023
    कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Legislative Assembly) ने एक अप्रैल, पोइला बैसाख (Poila Baisakh) को बंगाल दिवस मनाने और ‘बांग्लार माटी बांग्लार जल’ को राज्य की गीत बनाने के प्रस्ताव पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में मंजूरी दे दी है. राज्य के सत्तारूढ़ दल टीएमसी (Ruling party TMC) की ओर से विधानसभा में प्रस्ताव लाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved