img-fluid

धूम 2 : ऐश्वर्या राय को बिकनी पहने आदित्य चोपड़ा ने दिया था वजन कम करने का अल्टीमेटम

January 05, 2025

मुंबई। 24 नवंबर 2006 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन (Hrithik Roshan, Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) स्टारर फिल्म धूम 2 ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। ये फिल्म उस साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। फिल्म की कहानी के अलावा ऐश्वर्या राय पर फिल्माए गाने भी जबरदस्त हिट हुए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘क्रेजी किया रे’ जैसे गानों में नजर आने के लिए ऐश्वर्या को 10 दिनों में वजन कम करने का अल्टीमेटम मिला था।



दरअसल, उसी समय ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म गुरु में काम किया था। फिल्म के लिए उनका वजन थोड़ा बढ़ा हुआ था। एक्ट्रेस को जब धूम 2 के लिए शूटिंग शुरू करनी तो करैक्टर मोनाली के हिसाब से उन्हें थोड़ा पतला दिखना था। फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा फिल्म में एक्ट्रेस को एकदम फिट और नए लुक में पेश करना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने ऐश्वर्या से 10 दिनों के अंदर 5 किलो कम करने का अल्टीमेटम दिया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)


आदित्य चोपड़ा से मिले अल्टीमेटम के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन के फिटनेस ट्रेनर, सत्यजीत चौरसिया, धूम 2 की शूटिंग लोकेशन पर उनके साथ गए थे ताकि वह अपनी फिटनेस रेजीम को शूटिंग के दौरान बनाए रख सकें। फिल्म के एक्शन-ओरिएंटेड रोल और फिजिकल मांगों को देखते हुए, ऐश्वर्या को खुद को फिट दिखाना था।

उनके ट्रेनर ने उनके साथ एक कस्टमाइज्ड फिटनेस प्लान पर काम किया, जिसमें स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, कार्डियो एक्सरसाइजेस और लचीलापन बढ़ाने वाली वर्कआउट्स थीं। इसके अलावा उनके ट्रेनर ने उन्हें डाइट चार्ट फॉलो करने की सलाह दी थी। कठोर नियमों और खाने पर कंट्रोल करते हुए ऐश्वर्या ने वजन कम कर सभी को हैरान कर दिया था।

Share:

अकेलेपन से मेंटल हेल्थ को नुकसान होने के साथ हो सकता है इंफेक्शन, जाने क्‍या कहती है स्‍टडी?

Sun Jan 5 , 2025
नई दिल्‍ली । अकेले रहना कई बार आपके मन को खुश कर सकता है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति लोगों से दूर भागता है और सिर्फ अकेले रहना पसंद करता है तो इससे शरीर (Body) अंदर ही अंदर से खोखला बन जाता है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि परिवार और दोस्तों के साथ कनेक्टेड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved