img-fluid

रामायण का रूपांतरण नहीं है ‘आदिपुरुष’, फिल्म के डायलॉग को लेकर बोले मनोज मुंतशिर

June 18, 2023

मुंबई। प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज होने के बाद से ही अपने डायलॉग के कारण विवादों में घिरी हुई है। भगवान हनुमान के डायलॉग पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ जहां फिल्म के खराब निर्देशन के लिए संजय राउत को ट्रोल किया जा रहा है, वहीं इन डायलॉग के लिए मनोज मुंतशिर लगातार यूजर्स के निशाने पर हैं। हाल ही में मनोज ने डायलॉग को लेकर सफाई पेश की थी। अब उन्होंने यह कह दिया है कि यह फिल्म रामायण है ही नहीं, बल्कि केवल इससे प्रेरित है।

दरअसल, फिल्म के रिलीज होने के बाद पहले दिन फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई तो की, लेकिन कुछ दृश्यों और डायलॉग को लेकर फिल्म और मेकर्स की आलोचना भी हुई। लोगों समेत कई सेलेब्स ने फिल्म को खराब बताते हुए कहा कि रामायण को गलत तरीके से दिखाया गया है। वहीं अब इस पर हाल ही में दिए इंटरव्यू में मनोज मुंतशिर ने कहा कि यह फिल्म महाकाव्य रामायण नहीं है और न ही इसका रूपांतरण है। इस फिल्म को लेकर रामायण से प्रेरणा लेकर बनाया गया है।


मनोज ने कहा कि यह फिल्म रामायण से काफी प्रेरित थी। फिल्म का नाम ‘आदिपुरुष’ है। मैं दो बातों को स्पष्ट कर दूं कि हमने रामायण नहीं बनाई है, हम केवल उससे प्रेरित हैं। यहां तक कि अगर आप हमारे डिस्क्लेमर को देखें तो हम इसके बारे में बहुत स्पष्ट थे। मार्केटिंग रणनीतियों को ध्यान में रखते हुए हमारे लिए फिल्म का नाम रामायण रखना आसान होता, लेकिन हम शुरू से ही जानते थे कि हम केवल रामायण से बहुत प्रेरित हैं, लेकिन हम रामायण नहीं बना रहे हैं। हमने रामायण में लड़ी गई लड़ाई का एक छोटा सा हिस्सा बनाया है।”

इससे पहले ‘आदिपुरुष’ में ‘हनुमान’ के डायलॉग पर हुए विवाद पर मनोज मुंतशिर ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया था कि उन्होंने ऐसा डायलॉग क्यों लिखा? मनोज मुंतशिर ने कहा था कि जिस डायलॉग को लेकर हल्ला हो रहा है, उन्हें जानबूझकर ऐसा लिखा गया है, जिससे आजकल के लोग उससे जुड़ सकें। ये डायलॉग जानबूझ कर लिखे गए हैं। इसमें कोई गलती नहीं है। बजरंग बली के डायलॉग एक प्रक्रिया से गुजरे हैं, हमने इन्हें बहुत सिंपल रखा है। एक फिल्म में कई किरदार हैं तो हर कोई एक भाषा में नहीं बात कर सकता है, ऐसे में कुछ अलग होना जरूरी है, इसलिए इसे इस तरह से लिखा गया।

Share:

इंदौर के खंडवा रोड की 100 कालोनियों में हर रविवार 4-5 घंटे बिजली गुल

Sun Jun 18 , 2023
भंवरकुआं से तेजाजी नगर तक पोल शिफ्टिंग 50 खंभों को शिफ्ट और लोड चेक करने में 8 बार लेना होगा शटडाउन आधे शहर में भी आधे घंटे तक प्रभावित हो सकती है बिजली इंदौर। भंवरकुआं (Bhanvarkua) से तेजाजीनगर (Tejaji Nagar) 7 कि.मी. फोरलेन का कार्य वैसे तो अंतिम चरणों में  है, लेकिन बिजली के पोलों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved