महिदपुर। आदिनाथ ग्रुप के प्रेरणादाता आदर्श रत्नसागरजी के आशीर्वाद से मंडल 12वें वर्ष में जीवदया के कार्यों में प्रवेश कर रहा है। इस शुभ प्रसंग पर मंडल के सदस्यगणों एवं लाभार्थी परिवारों के द्वारा सर्वप्रथम नवकार महामंत्र गायत्री महामंत्र एवं सर्वे भवंतु सुखीन की प्रार्थना सुनाकर एवं गौमाता एवं भारत माता की जय लगाते हुए गौमाता को खीर, पूरी, गेहूं की रोटी, जलेबी, खली, कपासिया, पशु आहार, गुड़, हरी चरी, पक्षियों को ज्वार दाना एवं श्वानों को बिस्कुट का वितरण गोपाल गौशाला झारडा कटन पर किया गया।
सर्वपितृ अमावस्या के अवसर पर धर्मानुरागी धर्मनिष्ठ- कोमल बाई धर्मचंद नाबरिया जैन नमकीन परिवार एवं एक सद्ग्रहस्थ गुप्त परिवार एवं स्वर्गीय श्रीमती राजकुमारी सोनगरा की 11वीं पुण्यतिथि पर समस्त तीनों लाभार्थी परिवारों की ओर से गौमाता को आहार करवाया गया। मंडल के चमन सोनी ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से महीने की प्रत्येक अमावस एवं पूनम पर मंडल के माध्यम से 24 आजीवन लाभार्थी परिवारों के द्वारा गौ सेवा का पुण्य लाभ लिया जाता है। मंडल के गिरीश नाबरिया व संदीप सेठिया ने कहा कि मंडल के द्वारा पौधारोपण अनुकंपा के कार्य भी समय-समय पर किए जाते हैं। इस अवसर पर महेंद्र सुरेंद्र सोनगरा एडवोकेट, नरेश नाबरिया, निलेश सोगानी, डॉक्टर विमल पाठक, यश दुआ, चेतन गोस्वामी, जयप्रकाश पाठक, प्रवीण, विकास मेहता, अंकित सेठिया, रौनक यादव, सुरेश कलजी पंवार, विजय, अजय, डुग्गू, तीर्थ सोनगरा आदि उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved